पंकज दाऊद @ बीजापुर। इस सत्र में परीक्षा परिणाम खासकर दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट पर अफसरों की नजर रहेगी और इसे बेहतर करने की दिशा में अभी से कोशिशें शुरू कर दी गई हैं। डीईओ केके उद्देश ने इस बारे में सभी बीईओ, प्राचार्यों और प्रधान अध्यापकों को संजीदा रहने कहा है।
Read More : क्वालिटी एजुकेशन के लिए बन रहा मास्टर प्लान, जिले में स्कूलों की बदलेगी तस्वीर- मण्डावी
यहां डाइट भवन में डीईओ केके उद्देश ने बीईओ, प्राचार्यों, एबीईओ एवं प्रधान अध्यापकों की बैठक ली और नए सत्र में अभी से एजुकेशन की क्वालिटी पर नजर रखने कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में इस सत्र में बेहतर रिजल्ट आने चाहिएं। बैठक में सत्र 2018-19 के परीक्षा परिणामों की समीक्षा भी की गई।
जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की स्वीकृति और इन पदो के विरूद्ध कार्यरत एवं रिक्तियों पर भी चर्चा की। इसके अलावा साइकिल, गणवेश एवं पुस्तक वितरण के बारे में भी जानकारी ली गई।
डीईओ केके उद्देश ने लंबित पेंशन प्रकरणों, इंस्पायर अवार्ड, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, सामान्य भविष्य निधि के केस के निराकरण, छात्रवृति वितरण, छात्र दुर्घटना बीमा, आरटीई के तहत प्रवेश पाए विद्यार्थियों, कोर्ट में लंबित प्रकरणों आदि की जानकारी भी ली। बैठक में बीईओ सुखराम चिंतूर, मो जाकिर खान, एलएन ठाकुर, एपीओ बीएल पुजारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें… PM मोदी ने CM भूपेश को लिखा खत, मां बिंदेश्वरी बघेल को लेकर कही ये बड़ी बात !
नदारद शिक्षकों पर होगी कार्रवाई :
डीईओ ने लंबे समय से नदारद शिक्षकों एवं कर्मचारियों के बारे में जानकारी चाही और उन पर कार्रवाई की बात कही। आकस्मिक स्थापना से नियमित आकस्मिक स्थापना में परिवर्तित भृत्यों के बारे में जानकारी ली गई। भृत्यों की संस्थावार भी जानकारी चाही गई।
बैठक में शालाओं की अधोरचना पर चर्चा की गई। स्कूल भवनों की स्थिति और जर्जर भवनों की मरम्मत के बारे में संस्था प्रमुखों से कहा गया। शालाओं में फर्नीचर और पेयजल भी मुहैया कराने कहा गया। जहां अहाता नहीं है, वहां इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। बैठक में डीईओ ने भवनविहिन शालाओं की जानकारी भी मांगी।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।