सहायक शिक्षक सस्पेंड, DEO कार्यालय ने जारी किया आदेश…. शिकायत के बाद प्रशासन ने की कार्रवाई
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पदस्थ एक सहायक शिक्षक को जिला प्रशासन द्वारा निलंबित किया गया है। शासकीय कार्यों में लापरवाही और शिकायत के बाद सहायक शिक्षक के खिलाफ उक्त कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक, प्राथमिक शाला कोनागुड़ा में पदस्थ सहायक शिक्षक जयहिंद लाटकर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बीजापुर द्वारा उक्त शिक्षक के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है। इस बाबत आदेश भी जारी किया गया है।
बता दें कि निलंबित सहायक शिक्षक जयहिंद लाटकर बालक रेसीडेंसियल स्कूल संड्रापल्ली, भोपाल पट्टनम में बतौर प्रभारी अधीक्षक कार्ररत थे।
बताया गया है कि उनके खिलाफ कई तरह की अनियमितता की शिकायतें जिला प्रशासन को मिली थी, जिसके आधार पर डीईओ बीजापुर ने सहायक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।
सस्पेंड किए गए सहायक शिक्षक को विकासखंड शिक्षा कार्यालय उसूर में अटैच किया गया है। निलंबन अवधि में संबंधित सहायक शिक्षक को जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।