NMDC में स्थानीय युवाओं की भर्ती को लेकर हल्लाबोल… जिपं अध्यक्ष तुलिका ने युवाओं के साथ किया चक्काजाम
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। एनएमडीसी में स्थानीय युवाओं की भर्ती के मुद्दे को लेकर शनिवार को युवाओं का गुस्सा उबल पड़ा। एनएमडीसी बचेली के चेक पोस्ट पर जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण युवाओं ने चक्काजाम कर दिया।
चक्काजाम के दौरान करीब 6 घंटे तक युवाओं के साथ जिपं अध्यक्ष तुलिका मौके पर ही डटी रहीं। इस चक्काजाम से एनएमडीसी के कार्यालय के साथ प्लांट का कार्य भी पूरी तरह बंद रहा।
इस दौरान एनएमडीसी बचेली के सीजीएम पीके मजूमदार ने तुलिका कर्मा को मनाने का असफल प्रयास किया पर जिपं अध्यक्ष नहीं मानी। भारी बारिश के बीच भी एनएमडीसी के खिलाफ नारेबाजी करती रही।
जिपं अध्यक्ष ने एनएमडीसी प्रबंधन से मांग रखी कि वह लाल पानी प्रभावित इलाकों के हर पंचायत से पांच युवक व पांच युवतियों को लेबर सप्लाई में रखने की पहल करें।
तुलिका ने कहा कि एनएमडीसी ने हमेशा से स्थानीय लोगों के साथ छलावा किया है। लेबर सप्लाई में पहला हक स्थानीय युवाओं का है लेकिन इसमें भी प्रबंधन ने बाहरी लोगों को बैठा कर रखा है।
तुलिका ने कहा कि कोरोना काल के दौरान हमारे आदिवासी बच्चों को अपोलो अस्पताल में नौकरी करवाया गया पर जब कोरोना काल कम हुआ तो हमारे बच्चों को निकाल दिया गया और उस पोस्ट पर बाहरी लोगों की पोस्टिंग कर दी गई।
तुलिका ने आगे कहा कि एनएमडीसी चाहती है की आगे कोई आंदोलन ना हो तो तत्काल हमारे स्थानीय युवाओं को रोजगार प्रदान करें।
आंदोलन के दौरान एनएमडीसी के अधिकारियों व युवाओं के बीच काफी नोक-झोंक भी हुई, जिससे पूरा माहौल काफी तनावपूर्ण रहा। लगभग 6 घण्टे की मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीण युवाओं को दो दिन के भीतर लेबर सप्लाई में लेने हेतु प्रबंधन राजी हुआ।
धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम, महामंत्री सलीम रजा उस्मानी, जनपद सदस्य मुकेश कर्मा, मनीष भटाचार्य, मीरा भास्कर , दुगेली संरपंच सुंदरी कर्मा, पढापुर सरपंच शांति कुंजाम, जयमती भास्कर, संतोष दुबे, राजू तामो समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।