Arvind Kejriwal, Delhi CM Face, CM Arvind Kejriwal, Delhi CM Race, AAP CM Face: दिल्ली की राजनीति इन दिनों कुछ बदली नजर आ रही है। एक तरफ जहां अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है।
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सबको चौंकाते हुए बड़ा ऐलान किया है। मंगलवार को वह अपने सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे। अरविंद केजरीवाल के ऐलान पर बीजेपी और कांग्रेस उनपर कल से हमलावर है।
ऐसे में आम आदमी पार्टी के भीतर नए सीएम के फेस को लेकर चर्चा तेज हो गई है। 17 सितंबर को होने वाली विधायक दल की बैठक में इसका फैसला किया जाएगा।
इससे पहले आज पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक होने वाली है। इस बैठक में शाम 5:00 बजे तक नए सीएम चेहरे पर मोहर लगा सकती है। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री का चेहरा साफ होने वाला है।
शाम 5 बजे होगी मीटिंग
आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक अरविंद केजरीवाल के आवास पर ही रखी गई है।
शाम 5:00 बजे होने वाली इस बैठक में आप के बड़े नेता शामिल होंगे और जो इस मीटिंग में नहीं आ पाएंगे, वह फोन कॉल से जुड़ेंगे।
इस बैठक में केजरीवाल की मौजूदगी में दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होने की संभावना तेज हो गई है।
इन चेहरों पर चर्चा
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सीएम को छोड़ने का ऐलान किया था। 17 सितंबर को विधायक दल की बैठक होने वाली इस बैठक में दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के चेहरे पर मोहर लगा सकती है।
इनमें केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के अलावा आतिशी, सौरव भारद्वाज कैलाश गहलोत और गोपाल राय का नाम सबसे ऊपर माना जा रहा है वही कुछ लोगों की माने तो अरविंद केजरीवाल कैलाश गहलोत को दिल्ली के मुख्यमंत्री बनाकर हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को साधने की कोशिश कर सकते हैं।
15 दिन के अंदर वह सीएम आवास कर देंगे खाली
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि इस्तीफा देने के 15 दिन के अंदर वह सीएम आवास को खाली कर देंगे।
ऐसे में हरियाणा में होने वाले चुनाव से पहले सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली की जनता सहित सभी पार्टियों को भी चौंका दिया है।
इसके साथ ही अपने सीएम फेस की चर्चा तेज हो गई है। इसके अलावा हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को सुधारने के लिए अरविंद केजरीवाल कौन सा पैतरा आजमाते हैं।
यह देखना दिलचस्प होगा। इसके साथ ही दिल्ली की गाड़ी पर अब किसका शासन होगा। इसकी भी चर्चा तेज है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।