दिनेश कश्यप का बड़ा बयान, कांग्रेस की सरकार बनी तो कान कटवा लूंगा… दीपक बैज बोले- नाक तो कटवा ही चुके हैं भाजपाई, कान भी कट जाएगी
जगदलपुर @ खबर बस्तर। बस्तर में भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति अब नाक और कान कटवाने पर उतर आई है। दरअसल, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने दावा किया है कि साल 2023 में कांग्रेस दोबारा सत्ता हासिल नहीं कर सकेगी। अगर ऐसा होता है तो वे अपना कान कटवा लेंगे।
वरिष्ठ भाजपा नेता कश्यप के इस बयान पर बस्तर सांसद दीपक बैज ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 सालों तक सरकार में रहने के बावजूद भाजपा विधानसभा चुनाव में 15 सीट भी नहीं जीत सकी। बस्तर में तो पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया।
Read More:
युवती से घर में घुसकर किया अनाचार, 24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार https://t.co/5xzHkoOoLg
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 27, 2021
इस करारी शिकस्त को भाजपाई पचा नहीं पा रहे हैं। पिछले चुनाव में मिली हार से बीजेपी की नाक तो पहले कट ही गई थी। अब 2023 में बीजेपी नेताओं को अपना कान भी कटवाना पड़ेगा, क्योंकि इस बार भी कांग्रेस भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी और छत्तीसगढ़ में फिर से सरकार बनाएगी।
Watch Video
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि बुधवार को पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने बयान दिया था कि 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार निश्चित है। अगर पार्टी छत्तीसगढ़ में दोबारा सरकार बनाने में कामयाब रहती है तो वे अपना कान कटवा लेंगे।
Read More:
सारकेगुड़ा में जुटे हजारों आदिवासी, कहा ‘रिपोर्ट सार्वजनिक हो’ https://t.co/0gGAjsF79h
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 28, 2021
पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। बीते ढाई साल के कार्यकाल में सरकार ने एक भी जन कल्याणकारी योजना नहीं बनाई है। कांग्रेस शराबबंदी का वादा कर मुकर गई। भूपेश सरकार में किसान, बेरोजगार, युवा, आम जनता और शासकीय कर्मचारी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
सांसद का पलटवार
पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के इस बयान पर सांसद दीपक बैज ने पलटवार करते हुए 2023 में कांग्रेस की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बेहतर कार्य कर रही है। किसानों की कर्जमाफी का फैसला ऐतिहासिक है। कर्ज माफी का सबसे ज्यादा फायदा भाजपा नेताओं ने उठाया है। दिनेश कश्यप का भी कर्ज माफ हुआ है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।