छुट्टी ब्रेकिंग: स्थानीय अवकाश की घोषणा, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, राज्य स्थापना दिवस पर रहेगी छुट्टी
रायपुर @ खबर बस्तर। नवंबर का महीना शुरू होने जा रहा है। इस महीने में छुट्टियों की भरमार होने वाली है।
दीपावली, धनतेरस और छठ महापर्व जैसे त्यौहारों के चलते इस महीने छुट्टियां ही छुट्टियां है। इसके अलावा प्रदेश में दो चरणों में मतदान भी इसी महीने होना है।
नवंबर के महीने में स्कूली बच्चों को भी लंबी छुट्टी मिलने जा रही है। इन सबके बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने एक और अवकाश की घोषणा की है।
राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 01 नवंबर को संपूर्ण प्रदेश में स्थानीय अवकाश (Local Holiday Declared) घोषित किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में मंगलवार की देर शाम आदेश जारी कर दिया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक, ‘राज्य स्थापना दिवस’ के उपलक्ष्य में एक नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त शासकीय कार्यालयों एवं संस्थाओं के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
सरकारी कार्यालयों में होगी रोशनी
बता दें कि छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य स्थापना दिवस (chhattisgarh foundation day) के मौके पर मुख्य शासकीय भवनों पर रोशनी किए जाने के संबंध में आदेश जारी किया है।
आदेश के मुताबिक, 1 नवम्बर 2023 की रात सभी जिला मुख्यालयों और राजधानी रायपुर/नवा रायपुर में स्थित सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जाएगी। उक्त व्यवस्था पर होने वाला व्यय संबंधित प्रशासकीय विभाग अपने विभागीय बजट से वहन करेंगे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।