बीजापुर @ खबर बस्तर। जंगल से किसी कंटीले तार से घायल होने के बाद कुत्तों से बचकर भागते सीआरपीएफ की 85 बटालियन के मुख्यालय की ओर आए एक चीतल की सदमे से मौत हो गई।
सूत्रों के मुताबिक चीतल घायल अवस्था में सीआरपीएफ की 85 बटालियन के मुख्यालय परिवर्तन कैम्प के पास शुक्रवार की पूर्वाह्न करीब साढे 11 बजे आया था। इसे कुत्ते दौड़ा रहे थे। कैम्प में तैनात जवानों ने उसे बचाया और प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद जवानों ने चीतल को सामान्य वन मण्डल के बीजापुर रेंज के सुपूर्द कर दिया।
रेंजर अनिल भास्करन ने बताया कि चीतल नर था और उसकी उम्र करीब 4 साल थी। उसके गले में गहरे जख्म पाए गए। पशु चिकित्सक डाॅ सुरेश साहू पीएम कर रहे हैं। डाॅ साहू ने बताया कि सदमे या ब्लीडिंग के कारण उसकी मौत हुई है लेकिन इसका खुलासा पीएम के बाद ही हो पाएगा।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।