कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा एनपीएस के तहत आने वाले कर्मचारियों और अफसर को महंगाई भत्ते (Dearness Allowances) का लाभ दिया गया है।
दिवाली से पहले उनके लिए खबर बेहद राहत भरी है। वित्त विभाग के प्रधान सचिव की तरफ से ऑफिस मेमोरंडम जारी कर दिया गया है।
इसके साथ ही 1250 कर्मचारियों और अफसर को अब बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए अलग से कोई आदेश जारी करने की आवश्यकता नहीं है।
महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी का लाभ
इस ऑफिस मेमोरेंडम के बाद अखिल भारतीय सेवा यानी ऑल इंडिया सर्विस के 160 अधिकारियों को भी महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी का लाभ दिया जाएगा।
राज्य सरकार के वित्त विभाग के प्रधान सचिव देवेश कुमार की तरफ से OM में वर्णन जारी किया गया है। जिसमें इन कर्मचारियों और अफसर को महंगाई भत्ते का पूरा भुगतान होगा।
पेंशन बेनिफिट पर भी लगातार असर
इस बारे में 10 अक्टूबर को जारी OM में कहा गया था कि जो कर्मचारी न्यू पेंशन स्कीम के तहत आते हैं, उन्हें DA का पूरा भुगतान किया जाएगा।
एनपीएस के तहत आने वाले कर्मचारियों को भी केंद्र सरकार के बराबर महंगाई भत्ता न मिलने का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था। इस कारण सेउनके पेंशन बेनिफिट पर भी लगातार इसका असर देखा जा रहा था।
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी
अब राज्य सरकार द्वारा इस फैसले से कर्मचारियों अधिकारियों को केंद्र सरकार के बराबर महंगाई भत्ता मिलता रहेगा। आने वाले समय में केंद्र की तरफ से DA को लेकर जो भी संशोधन होगा।
वह अब इस कर्मचारियों पर लागू हो जाएगा। इसलिए कर्मचारियों और अफसर के महंगाई भत्ते को भुगतान को लेकर बार-बार अलग से आदेश जारी करने की आवश्यकता नहीं होगी।
बता दे कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा एनपीएस के तहत आने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। जिसके साथ यह DA केंद्रीय कर्मचारियों के समान में दिया जाएगा जबकि राज्य के कर्मचारी अभी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की राह देख रहे हैं।
माना जा रहा है की दिवाली से पहले राज्य सरकार उनके तीन बकाया किस्ते में से एक किस्त का भुगतान कर सकती है। ऐसे में उनके वेतन बढ़कर 42000 से 45000 रुपए तक हो सकते हैं।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।