DA Hike News: सरकारी कर्मचारियों की हो गई मौज, बढ़ गया महंगाई भत्ता, अगले महीने बढ़े हुए DA के साथ आएगी सैलरी
7th pay commission DA Hike News: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का लंबे समय से इंतजार कर रहे कर्मचारियों को सरकार ने बड़ी सौगात दी है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 फीसदी बढ़ोतरी किए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी थी। कर्मचारियों को अगले महीने की सैलरी बढ़े हुए DA के साथ मिलेगी।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को भूपेश सरकार ने चुनाव से पहले बड़ी सौगात दी है। लंबे समय से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे सरकारी कर्मचारियों की मांग पर मुहर लगाते हुए सरकार ने 5 प्रतिशत डीए बढ़ाने का ऐलान किया है।
Read More :-
Nokia Zero Ultra: इस स्मार्टफोन ने लूट लिया सभी का दिल, आईफोन, One+ और Samsung भी पड़ गए फीके, जानिए इसके सभी फीचर्सhttps://t.co/ocIwt9NMt5
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 25, 2023
सरकार के इस फैसले के बाद अब प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता का भुगतान किया जाएगा। इस फैसले से 1000 करोड़ रुपयों का अतिरिक्त भार आएगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसी महीने 5 जुलाई को अपने आवास कार्यालय में बड़ी बैठक कर रहे हैं, जिसमे डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत तमाम कैबिनेट मंत्री मौजूद हैं।
बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा निर्णय लेते हुए प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की है।
Read More :-
सीएम भूपेश बघेल ने इस जानकारी को ट्वीट कर साझा कि है। उन्होंने लिखा – “आप सबके साथ साझा करना चाहूँगा कि आज हमने कैबिनेट की बैठक में राज्य के शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डी.ए) में 5% की वृद्धि करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।”
आप सबके साथ साझा करना चाहूँगा कि आज हमने कैबिनेट की बैठक में राज्य के शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डी.ए) में 5% की वृद्धि करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.
इससे राज्य सरकार को प्रति वर्ष एक हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 6, 2023
“इससे राज्य सरकार को प्रति वर्ष एक हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। इस फैसले के बाद अब शासकीय कर्मचारियों को 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। राज्य सरकार को इससे 1000 करोड़ रूपए का अतिरिक्त भार आएगा।”
Read More :-
Tata Sumo ने उड़ा दी Scorpio और Innova की नींद, मार्केट में धूम मचाने का रहा नया मॉडलhttps://t.co/QenSxoB7J3
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 20, 2023
इधर, दुर्ग नगर निगम प्रशासन ने भी अगस्त महीने से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान करने का आदेश जारी कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, दुर्ग नगर निगम के कर्मचारियों को अगस्त महीने से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। यानि अगले महीने से सरकारी कर्मचारियों के खाते में 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता आएगा।
बता दें कि इससे पहले सरकारी कर्मचारियों को 33 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाता रहा है।
Read More :-
पेंशन राशि में वृद्धि की घोषणा, राज्य शासन ने जारी किया आदेशhttps://t.co/FcsQPqQWwf
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 13, 2023
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।