दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। उफनते नाले को पार करते समय तेज बहाव में बह गए दो युवकों के शव तीसरे दिन बरामद हुए। नाले का जलस्तर कम होने के बाद रपटा से 20 मीटर के दायरे में दोनों का शव झाड़िय़ों में फंसा मिला।
बता दें कि कुआकोंडा ब्लाक के टेमरू नाला में शुक्रवार की रात बाइक सवार मोलसनार निवासी तीन युवक पानी के तेज बहाव में बह गए थे। इनमें से एक युवक बुधराम किसी तरह एक पेड़ के सहारे बच कर पानी से बाहर निकल आया।
बुधराम ने घटना की सूचना गांव वालों को दी और इसके बाद शनिवार की सुबह से ही पुलिस की रेस्क्यू टीम व ग्रामीण नाले में बहे दोनों युवकों की खोजबीन कर रहे थे। घटना के तीसरे दिन सोमवार को नाले में बहे दो युवकों रमेश और भीमा का शव रपटा के पास ही बरामद किया गया।
दोनों के शव झाडिय़ों में फंसे थे। लगातार हो रही बारिश के बीच नाले का जलस्तर ज्यादा होने के कारण शव बरामद करने में तीन दिन लग गए। होमगार्ड्स और पुलिस की रेस्क्यू टीम के अलावा ग्रामीण भी लगातार नाले में बहे युवकों की तलाश में जुटे थे। आखिरकार सोमवार को झाड़ियों में फंसे दोनों युवकों के शव निकाले गए।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।