शबरी नदी में डूबे SBI कैशियर का शव मिला… CG में हुआ हादसा, घटना के 52 घंटे बाद आंध्र प्रदेश में मिली लाश
सुकमा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा में हुए हादसे में शबरी नदी में डूबे एसबीआई के कैशियर का शव बरामद कर लिया गया है। हादसे के करीब 52 घंटे बाद बुधवार को शव बरामद कर लिया गया।
बता दें कि सोमवार को शबरी नदी में नहाने के दौरान कोंटा स्टेट बैंक में कार्यरत कैशियर तिरुपति राव पानी में डूब गए थे। उसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं लग पा रहा था।
घटना के बाद SDRF और NDRF की टीम की मदद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था। बुधवार को कोंटा से 10 किलोमीटर दूर आंध्रप्रदेश के चिंतूर के पास मछुआरों ने शव को देख पुलिस को जानकारी दी।
सूचना के बाद रेस्क्यू टीम ने बैंक कैशियर के शव को नदी से बाहर निकाला। बताया गया है कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
कैसे हुआ हादसा
कोंटा के एसबीआई ब्रांच में पदस्थ कैशियर तिरुपति राव 21 नवंबर को कार्तिक मास के आखिरी सोमवार को शबरी नदी में नहाने गए थे। इस दौरान उन्हें नदी की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाया था, और वे पानी की गहराई में समाने लगे।
घटना के वक्त नदी से कुछ दूर खड़े दो युवकों ने अन्य लोगों को इसकी सूचना दी और स्थानीय लोगों ने नदी में नाव के सहारे कैशियर को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं मिल पाए थे।
बताया जाता है कि तिरुपति राव आंधप्रदेश के विजयनगरम जिले के रहने वाले थे। करीब 6 साल पहले कोंटा में उनकी पोस्टिंग हुई थी। इसी साल अगस्त महीने में उनकी शादी हुई थी।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।