नक्सल पीड़ित महिला की हत्या कर खेत में गाड़ दिया शव… हत्यारे की बेटी ने दी गवाही तो खुला राज!
नारायणपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक दिल को दहला देने वाली खबर आ रही है। यहां एक महिला की हत्या कर उसके शव को जमीन के नीचे दबा दिया गया। घटना के 21 दिनों के बाद एक 8 साल की बच्ची की गवाही के बाद मामले के राज पर से पर्दा हटा है।
दरअसल, यह पूरा मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है। आरोपी ने अपने सौतेले बेटे के साथ मिलकर अपनी ही साली की हत्या कर दी। हत्या के बाद महिला के शव को खेत की मेड़ में गाड़ दिया था।
बच्ची की निशानदेही पर पुलिस ने की कार्रवाई
घटना की चश्मदीद 8 साल की बच्ची की निशानदेही पर पुलिस ने खेत को खोदकर महिला का शव बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि जिस महिला की हत्या हुई है वह नक्सल हिंसा पीड़ित है। कुछ महीने पहले महिला के पति को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया था।
जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर के गुडरीपारा की रहने वाली महिला मैनीबाई 17 अप्रैल 2022 को बाजार जाने के लिए निकली थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। महिला के बच्चों और पड़ोसियों ने थाने में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
पुलिस जब इस मामले की जांच कर रही थी तो आरोपी की 8 साल की बेटी ने बताया कि उसके पिता और भाई ने ही मौसी की हत्या की है। घटना के वक्त दोनों शराब के नशे में धुत थे। बच्ची ने पुलिस को बताया कि मौसी घर आई थी, जहां पिता और मौसी का थोड़ा विवाद हुआ।
बात ही बात में विवाद बढ़ गया और गुस्से में आकर उसके पिता ने मौसी का हाथ पकड़ा और भाई ने कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर दिया। इस हमले में मौसी की मौत हो गई, जिसके बाद शव को खेत की मेड़ में गाड़ दिया था।
बच्ची के इस बयान के बाद पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। खेत में जिस जगह लाश को गाड़ा गया था, वहां से पुलिस ने लाश को बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।