मो. इमरान खान @ भोपालपटनम। डीएव्ही मुख्यमंत्री स्कूल के 22 शिक्षक सहित समस्त स्टाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। इसके चलते दो दिनों से स्कूल में पढाई ढप पड़ी हुई है। सभी शिक्षक स्कूल परिसर के सामने हड़ताल पर बैठे हुए है।
शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्राचार्य के माध्यम से डीएव्ही प्रबंधन को इस समस्या से मौखिक एवं लिखित शिकायत की है व कलेक्टर बीजापुर को आवेदन देकर अपनी समस्याएं बताई है। मगर हर बार केवल आश्वासन के सिवाय कुछ हासिल नहीं हुआ है।
शिक्षकों ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों से आकर इस सुदूर अंचल व नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कई कठिनाइयों के बीच निष्ठापूर्वक अपनी सेवा दे रहे हैं। वर्तमान परिस्थिति में समस्त शिक्षक अपनी दैनिक जीवन की पूर्ति करने में असमर्थ है।
वेतन नहीं मिलने के कारण घर से पैसा मंगवाना पड़ रहा है। हर महीने मकान मालिकों द्वारा किराए को लेकर परेशान किया जा रहा है। पिछले माह दो महिला शिक्षिकाओं को मकान खाली करने को लेकर मकान मालिक ने दबाव बनाया था।
पढाई हो रही प्रभावित
उल्लूर मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल डीएव्ही के शिक्षकों की चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल से पढ़ाई पूरी तरह से ठप हो गई है। दूसरी ओर बच्चों का भविष्य चौपट होता नज़र आ रहा है। इस हड़ताल से डीएवी स्कूल की शिक्षा का बुरा हाल हो गया है। शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।
- यह खबर आपको पसंद है तो इसे Share जरूर करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।