बेटियों ने निभाया बेटे का फर्ज… मां की अर्थी को कांधा देकर निकाली शव यात्रा, चिता को दी मुखाग्नि
कांकेर @ खबर बस्तर। भारतीय परंपरा के अनुसार माता-पिता का अंतिम संस्कार बेटे ही करते हैं और मुखाग्नि भी वहीं देते रहे हैं, लेकिन अब यह परंपरा टूट चुकी है।
अब बेटियां भी किसी से कम नहीं है। ऐसे कई उदाहरण सामने आते रहे हैं, जब बेटियों ने बेटे का यह फर्ज निभाया है।
ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में प्रकाश में आया है, जहां बेटियों ने अपनी मां की अर्थी को कांधा देकर चिता को मुखाग्नि दी है।
यह पूरा मामला मावलीपारा का है, जहां चार बेटियों ने अपनी मां की अर्थी को कांधा देकर अंतिम यात्रा पर विदा किया। इस मौके पर सभी की आंखें नम हो गईं।
जानकारी के मुताबिक, नरहरपुर ब्लॉक के मावलीपारा ग्राम निवासी मृतिका पद्मा साहू का निधन हो गया। उनका कोई भी पुत्र नहीं है। सिर्फ चार बेटियां हैं और चारों ही विवाहित है।
इनके पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। ऐसे में मां की अंतिम यात्रा हिंदू धर्म के रीति रिवाज के अनुसार की गई।
अंतिम यात्रा के दौरान चारों बेटियों डगेश्वरी साहू, सहा बाई साहू, रेखा साहू और मालती साहू ने अपनी मां की अर्थी को कंधा दिया और शव यात्रा निकाल मां को अंतिम विदाई दी। यह देखकर मौके पर मौजूद लोगों की आंखें भर आई।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।