लाल गलियारे में फूटा कोरोना बम, 10 नक्सलियों की मौत ! दंतेवाड़ा SP का दावा— कोरोना और फूड पॉइजनिंग से मारे गए माओवादी
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। देशभर में कोरोना के कहर के बीच दक्षिण बस्तर के जंगलों से आ रही ये खबर पूरे बस्तर में तबाही मचा सकती है। दरअसल, बस्तर के अंदरूनी इलाकों में सक्रिय नक्सली संगठन इन दिनों कोरोना महामारी से जूझ रहा है।
दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर के जंगलों में करीब 200 नक्सली कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं और लगभग 10 नक्सलियों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। इस बात का दावा किया है दंतेवाड़ा जिले के एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने।
Read More:
स्कॉर्पियो गाड़ी से बैरियर तोड़कर भाग रहा महाराष्ट्र का संदिग्ध युवक पकड़ाया… जवानों को गाड़ी से दबाने की कोशिश, तो चली गोली… घायल अवस्था में पकड़ाया आरोपी, देखिए CCTV फुटेज https://t.co/FEDFcs6zdw
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 11, 2021
दंतेवाड़ा एसपी डॉ पल्लव के मुताबिक, इस बात की विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि हाल के दिनों में करीब 200 नक्सली कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा करीब 8-10 नक्सलियों के शव जलाए जाने की सूचना मिली है। आशंका है कि मारे गए माओवादी कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं।
Read More:
नक्सलियों पर टूटा कोरोना का कहर! पुलिस का दावा- कई माओवादी लीडर भी संक्रमित… SP ने की ये अपील! https://t.co/JUdT70slna
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 8, 2021
दंतेवाड़ा एसपी का कहना है कि करीब 15 दिन पहले करीब 400-500 की संख्या में नक्सली बीजापुर—सुकमा जिले के सरहदी क्षेत्र के के जंगलों में एकत्रित हुए थे। इस दौरान एक्सपायरी फूड और दवा का सेवन करने से कई माओवादी फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार हुए। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और मास्क नहीं लगाने की वजह से बड़ी संख्या में नक्सली कोरोना संक्रमित हुए हैं। हालांकि, नक्सली इस बात को छिपा रहे हैं।
सरेंडर करें नक्सली, पुलिस कराएगी इलाज
एसपी अभिषेक पल्लव के मुताबिक, कोरोना संक्रमण की मार झेल रहे नक्सली दवाई ढूंढ़ने में लगे हैं। वहीं कोरोना वैक्सीन पर भी उनकी नजर है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि अगर नक्सली सरेंडर करते हैं तो पुलिस उनका इलाज कराने तैयार है। नक्सलियों के कोरोना पॉजिटिव होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के भी संक्रमित होने का खतरा है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।