दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सल ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने 3 इनामी माओवादियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला नक्सली भी शामिल है।
एसपी दफ्तर में शुक्रवार की सुबह एसपी अभिषेक पल्लव और एएसपी सूरज परिहार ने प्रेस कॉन्फेंस कर इसकी जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि अरनपुर थाना क्षेत्र के बडे मिर्चीपारा, नहाड़ी, ककाड़ी, सोफीरास और सुकमा जिले के गादीरास थाना क्षेत्र माटेमपारा इलाके में मंलागिर एरिया कमेटी के एलजीएस कमाण्डर गुंड़ाधुर के साथ 20-25 माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मुखबिर द्वारा मिली थी।
इस सूचना के आधार पर दन्तेश्वरी फाइटर्स, डीआरजी दन्तेवाड़ा, थाना अरनपुर पुलिस, एसटीएफ कैम्प अरनपुर एवं सीएएफ कैम्प पोटाली की ज्वाइंट पार्टी इस क्षेत्र में रवाना की गई थी। इसी बीच मिर्चीपारा एवं नहाड़ी के बीच जंगल-पहाड़ी में पहले से घात लगाकर बैठे माओवादियों ने पुलिस पार्टी को देख मारने एवं हथियार लूटने की नियत से अंधाधुध फायरिंग शुरू कर दी।
Read More : महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। पुलिस को भारी पड़ता देख माओवादी भागने लगे। इसी बीच सुरक्षा बल के जवानों ने घेराबंदी कर 3 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।
ये हैं गिरफ्तार नक्सली…
1. मलांगिर एरिया कमेटी का एलजीएस डिप्टी कमाण्डर हड़मा मड़काम उर्फ बुधरा पिता रोड़ड़ा मड़काम (28 वर्ष) निवासी चिकपाल स्कूलपारा थाना
तोंगपाल जिला सुकमा
2. प्लाटून नम्बर 26 की सदस्य कोसी उर्फ शांति पिता हिड़मा मड़काम (28 वर्ष) निवासी चिंतलनार दुधीपारा थाना पुसपाल जिला सुकमा
3.डीएकेएमएस अध्यक्ष देवा मड़काम उर्फ दिलीप पिता मुमा मड़काम (25 वर्ष) निवासी पोटाली धु्रवापारा
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीनों नक्सलियों पर हत्या, लूट, आगजनी जैसी दर्जनों घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। पुलिस फिलहाल इनसे पूछताछ कर रही है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।