बीजापुर/दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ की बीजापुर पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कामयाबी हासिल करते दंतेवाड़ा जेल ब्रेक मामले के मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े नक्सली पर हत्या, अपहरण व आगजनी जैसे गंभीर वारदातों में शामिल रहने का आरोप है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने नक्सलियों के कंपनी नंबर 2 के सदस्य और सेक्शन कमाण्डर दीपक उर्फ मासू मड़कम को भैरमगढ़ साप्ताहिक बाजार से धर दबोचा है। जिला पुलिस बल और डीआरजी के जवानों द्वारा उक्त कार्रवाई की गई। पकड़े गए नक्सली पर 3 लाख का इनाम शासन द्वारा घोषित किया गया था।
बताया गया है कि गिरफ्तार किए गए नक्सली पर जेल ब्रेक की घटना के अलावा हत्या, अपहरण, आगजनी सहित अन्य घटनाओं के कुल 5 स्थाई वारंट लंबित थे। आरोपी की गिरफ्तारी के पश्चात दंतेवाड़ा न्यायालय में पेश किया गया।
बता दें कि आज से 12 साल पहले 16 दिसंबर 2007 को दंतेवाड़ा में हुए देश के सबसे बड़े जेल ब्रेक काण्ड में 299 कैदी जेल से फरार हो गए थे, जिसमें से 68 कैदी नक्सली थे। कहा जा रहा है कि इस वारदात में नक्सली नेता सुजीत मंडावी के अलावा दीपक की अहम भूमिका थी।
ऐसे दिया था वारदात को अंजाम:
बताया जाता है कि नक्सली लीडर सुजीत मंडावी ने सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया था। उसने व अन्य नक्सली साथियों ने जेल के संतरी की कनपटी में बंदूक रखकर जेल का दरवाजा खुलवाया और गार्डों को चकमा देते फरार होने में कामयाब हो गए।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।