दंतेवाड़ा डिप्टी कलेक्टर की गाड़ी ट्रक से भिड़ी, हादसे में अधिकारी और ड्राईवर घायल
कोंडागांव @ खबर बस्तर। नेशनल हाईवे-30 पर केशकाल के पास हुए सड़क हादसे में दंतेवाड़ा में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर मुकेश कुमार गौड़ का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में डिप्टी कलेक्टर के अलावा ड्राइवर समेत अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को रायपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, डिप्टी कलेक्टर मुकेश कुमार गौड़ स्कॉर्पियो वाहन से बिलासपुर जा रहे थे। इसी दौरान देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर बटराली गांव के पास स्कॉर्पियो और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई।
Read More:
बस्तर की बेटी ‘नैना’ का ‘धाखड़’ कारनामा, माउंट एवरेस्ट पर लहराया तिरंगा… उपलब्धि हासिल करने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला बनीं, CM भूपेश ने दी बधाई https://t.co/R9V22DBbof
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 3, 2021
इस हादसे में स्कॉर्पियो के ड्राइवर को गंभीर चोटें आई है। वहीं डिप्टी कलेक्टर मुकेश गौड़ भी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो और ट्रक में जोरदार भिडंत हुई, जिसकी वजह से स्कॉर्पियो में सवार तीन लोग फंस गए।
Read More:
जंगल से नकली AK-47 और नक्सली वर्दी बरामद… SP बोले- कोरोना ने नक्सलियों की कमर तोड़ी, अब नकली हथियारों से ग्रामीणों को लूट रहे माओवादी https://t.co/uW5R6PjW6A
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 4, 2021
घटना के बाद रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी और काफी देर की मशक्कत के बाद स्कॉर्पियो में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। बता दें कि डिप्टी कलेक्टर मुकेश कुमार वर्तमान में कुआकोंडा तहसीलदार के प्रभार में हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।