दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दंतेवाड़ा उपचुनाव का नतीजा घोषित होने के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। शुक्रवार की सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी और ईवीएम में कैद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला भी चंद घंटों में हो जाएगा।
उपचुनाव में जीत का सेहरा किस के माथे पर सजेगा सभी की दिलचस्पी इसी बात को लेकर है। इस सीट के रिजल्ट पर रायपुर से लेकर दिल्ली तक की नजरें लगी हुई है।
यह भी पढ़ें : पूर्व CM डॉ रमन ने दंतेवाड़ा कलेक्टर को क्यों दी चश्मा बदलने की सलाह..? पढ़िए ये खबर
दरअसल, उपचुनाव में जीत हासिल कर भाजपा जहां दिवंगत विधायक भीमा मण्डावी को श्रद्धांजलि देना चाहेगी वहीं ‘भाजपा मुक्त बस्तर’ का नारा देने वाली कांग्रेस चुनाव जीतकर यहां अपनी खोई प्रतिष्ठा पाने की कवायद में है। यही वजह है कि चुनाव प्रचार में दोनों ही दलों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
Read More : चुनावी जंग में उतरे तीन पूर्व कलेक्टर… सेल्फी-सेल्फी खेल रहे कार्यकर्ता !
कांग्रेस के लिए यह सीट कितनी महत्वपूर्ण है इसे इसी बात से समझा जा सकता है कि पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने चुनाव के शुरूआती दौर से लेकर मतदान तक यहां डेरा डाल रखा था। वहीं सीएम भूपेश बघेल ने भी मैराथन सभाएं व रोड शो कर समा बांधने की पुरजोर कोशिश की। इसके अलावा सूबे के तमाम मंत्री और विधायकों ने भी चुनाव प्रचार में जमकर भागीदारी निभाई।
Read More : आबकारी मंत्री कवासी लखमा बोले- ‘जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों को छुड़वाकर रहूंगा, चाहे सीएम से लड़ना पड़े’
इधर, भाजपा ने भी अपनी सीट बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत कई बड़े नेताओं ने चुनावी रैलियां कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी खूब चला।
Read More : तबादले के बाद से इंद्रावती टाइगर रिजर्व के उप संचालक गायब..? नए डिप्टी डायरेक्टर ने एकतरफा लिया प्रभार
भाजपा और कांग्रेस के प्रचार अभियान के दौरान स्थानीय मुद्दे पूरी तरह गायब रहे। केवल शहादत की सहानुभूति के सहारे चुनावी वैतरणी पार लगने की कवायद में दोनों ही दल जुटे रहे।
बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मण्डावी ने फरसपाल जाकर दिवंगत महेन्द्र कर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तो कांग्रेस उम्मीदवार देवती कर्मा ने भीमा मण्डावी के घर जाकर मांता-पिता को ढांढस बंधाया।
इन सबका कितना असर मतदाताओं पर पड़ा और यह वोटों में कितना तब्दील हुआ यह तो शुक्रवार को साफ हो जाएगा। लेकिन यह चुनाव परिणाम कर्मा परिवार के राजनीतिक भविष्य और जिले में भाजपा की दशा और दिशा तय करने वाला साबित होगा, इसमें संदेह नहीं है।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।