CBSE 12वी के परीक्षा परिणाम घोषित, दंतेवाड़ा में लड़कों ने मारी बाजी… केन्द्रीय विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा, यहां देखिए रिजल्ट
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को कक्षा 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। पूरे प्रदेश में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है लेकिन दंतेवाड़ा जिले में लड़कों ने लड़कियों को पीछे छोड़ दिया।
केन्द्रीय विद्यालय दंतेवाड़ा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत (100 प्रतिशत) रहा। विद्यालय द्वारा जारी की गई मेरिट लिस्ट में लड़कियों के मुकाबले लड़कों का रिजल्ट कहीं बेहतर रहा। मेरिट लिस्ट में भी लड़कों ने ही बाजी मारी।
केन्द्रीय विद्यालय दंतेवाड़ा द्वारा जारी सूची के मुताबिक, विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान सुयश महापात्रा (90.6 प्रतिशत), द्वितीय स्थान पार्थ सिंह (89.6 प्रतिशत), तृतीय स्थान नेहा शर्मा (87.4 प्रतिशत), चतुर्थ स्थान नंदिनी चौहान (86.4 प्रतिशत) और पांचवें स्थान पर संयुक्त रूप से एम. श्रीदत्त एवं हिमांशी सिंह (86.2 प्रतिशत) को प्राप्त हुआ।
वाणिज्य वर्ग में प्रथम स्थान सूरज अग्रवाल (85.4 प्रतिशत), द्वितीय स्थान भावीन जैन (81.6 प्रतिशत), तृतीय स्थान मुस्कान पटेल (78.2 प्रतिशत), चतुर्थ स्थान संयुक्त रूप से प्रतिज्ञा शर्मा एवं वरुण राठी (77.8 प्रतिशत) एवं पाँचवा स्थान कुनाल हलदर (77.4 प्रतिशत) को प्राप्त हुआ।
बता दें कि विद्यालय के कक्षा बारहवीं के कुल 64 विद्यार्थियों में से 36 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए। बारहवीं कक्षा के शत प्रतिशत परिणाम आने पर विद्यालय के प्राचार्य ने शिक्षकों, अभिभावकों एवं सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
CBSE Board Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
2. फिर कक्षा 10वीं या 12वीं कक्षा परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद बोर्ड रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल नंबर दर्ज करें।
4. अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
5. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12 वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
6. इसे चेक करें और प्रिंट निकाल लें।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।