दंतेवाड़ा BJP दफ्तर की बत्ती गुल… लंबे अरसे से नहीं पटा बिजली बिल, CSEB ने काटा कनेक्शन
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में 15 सालों तक शासन करने वाली भाजपा की हालत दक्षिण बस्तर में इतनी खराब हो चली है कि पार्टी अपने दफ्तर का बिजली बिल भी नहीं पटा पा रही है।

दरअसल, भाजपा कार्यालय की बिजली सीएसईबी ने काट दी है। बताया जा रहा है कि लंबे अरसे से बिजली बिल नहीं पटाने के चलते यह नौबत आन पड़ी है।
दंतेवाड़ा में भाजपा कितने बुरे दौर से गुजर रही है, यह इसी बात से समझा जा सकता है कि पार्टी संगठन अपने जिला कार्यालय का बिजली बिल तक नहीं पटा पा रहा है।
दंतेवाड़ा का भाजपा जिला कार्यालय आज एकादशी के दिन भी अंधेरे में डूबा हुआ है। यह स्थिति पिछले कई दिनों से बनी हुई है।
बता दें कि दंतेवाड़ा में भाजपा के प्रदेश स्तर तक के नेता मौजूद हैं, जो संगठन के महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हैं।
Read More:-
जब कार्यकर्ताओं संग जमीन पर गिरे MLA… रस्साकशी मुकाबले में टूटी रस्सी, कलेक्टर और अन्य अफसर भी गिरे धड़ाम से… वायरल हुआ VIDEO
— Khabar Bastar (@khabarbastar) November 4, 2022
इन नेताओं को अपना चेहरा चमकाने में तो दिलचस्पी है लेकिन जिस कार्यालय में बैठकर चुनावी रणनीति तैयार होती है उसे रौशन करने में कोई भी आर्थिक सहयोग देने को तैयार नहीं है।
पहले भी कट चुका है कनेक्शन
आपको बता दें कि भाजपा कार्यालय में इससे पहले भी बिजली कनेक्शन काटा जा चुका है। बिल नहीं पटाने की वजह से साल भर पहले भी ऐसी स्थिति निर्मित हो चुकी है। इसके बावजूद कोई नेता व पदाधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।