DA Hike: कर्मचारियों को क्रिसमस व नए साल का तोहफा, राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते में किया इजाफा
DA Hike News: जैसे ही त्यौहारी सीजन खत्म हुआ लोग अब नए साल और क्रिसमस को लेकर तैयारी में जुट चुके हैं।
प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को भी क्रिसमस डे और नए साल के अवसर पर कुछ बोनस या फिर अन्य कई सुविधाएं देखने को मिल सकती है।
ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार का प्रयास रहेगा कि वह भी अपने कर्मचारियों को नए साल पर बड़ी खुशखबरी दें।
इसी बात को ध्यान में रखकर अब एक राज्य सरकार की तरफ से अपने सरकारी कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ा फैसला लिया गया है और सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (dearness allowance) को बढ़ाने का आदेश दे दिया है।
सरकार के इस फैसले के बाद राज्य के 55000 कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (Increase in dearness allowance) के साथ ही सैलरी में भी वृद्धि (increase in salary) मिलने वाली है।
मुख्यमंत्री की तरफ से स्पष्ट तौर पर घोषणा कर दी गई है कि कर्मचारियों को जल्द से जल्द दिसंबर माह का वेतन प्रोवाइड किया जाए और उनके महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी भी की जाए।
मुख्यमंत्री की तरफ से एक्स (X) पर लिखा गया है कि राज्य के 55000 कर्मचारियों को हमारी सरकार की तरफ से क्रिसमस की बधाई।
”बताते हुए हर्ष हो रहा है कि सरकारी कर्मचारियों के दिसंबर माह का वेतन बहुत जल्द जारी किया जाएगा और सभी कर्मचारीयों के महंगाई भत्ते में तीन परसेंट की बढ़ोतरी को भी हमारी तरफ से मंजूरी दे दी गई है।”
बता दें कि राज्य सरकार की तरफ से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 36 परसेंट महंगाई भत्ते के आधार पर सैलरी दी जा रही थी लेकिन अब इसमें 3% बढ़ोतरी करके महंगाई भत्ते को 39 % कर दिया गया है।
सरकार के इस निर्णय के चलते सरकारी कर्मचारी (Government employee) और पेंशनर्स की सैलरी में इजाफा देखने को मिलेगा। आपकी की जानकारी के लिए बता दें कि यह फैसला मेघालय सरकार की तरफ लिया गया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।