DA Hike, DA Hike News, Employees DA Hike, Employees News: केन्द्र सरकार ने होली से पहले बड़ी सौगात देते हुए केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसद बढ़ाने की घोषणा की है।
इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते की दर 46 फीसदी से बढ़कर अब 50 प्रतिशत हो गई है। सातवें वेतनमान के तहत कर्मचारियों का चार फीसदी डीए बढ़ाया गया है।
लोकसभा चुनाव से पहले केन्द्र सरकार के इस फैसले से देश के 33 लाख केंद्रीय कर्मचारियों में खुशी की लहर है। कर्मचारी जमकर खुशियां मना रहे हैं।
इसी बीच छत्तीसगढ़ में भी अब महंगाई भत्ते की मांग तेज हो गई है। प्रदेश के कर्मचारी और शिक्षक संगठन ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग को लेकर आवाज बुलंद कर दी है।
Read More:
महंगाई भत्ते में आठ फीसद का अंतर
दरअसल, केन्द्र सरकार के ताजा निर्णय के बाद केद्र और छत्तीसगढ़ के महंगाई भत्ते में आठ प्रतिशत का अंतर हो गया है। प्रदेश में कर्मचारियों को इस समय 42 फीसदी डीए मिल रहा है।
कर्मचारी संगठनों की मांग है कि केन्द्र की तुलना में प्रदेश में महंगाई भत्ते में काफी अंतर है। इसमें बढ़ोतरी कर कर्मचारियों को राहत दी जानी चाहिए। सरकार अगर 4 प्रतिशत डीए बढ़ाती है तो छत्तीसगढ़ में 46 प्रतिशत डीए हो जाएगा।
Read More:
भाजपा ने किया था वादा
बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता देने का वादा किया था। ऐसे में कर्मचारियों का कहना है कि अब सरकार बनने के बाद भाजपा को अपना वादा पूरा करना चाहिए।
बताया जा रहा है कि केन्द्र सरकार के निर्णय के बाद अब राज्य सरकार भी महंगाई भत्ता में इजाफा करने को लेकर संजीदा है।
अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि डीए को लेकर विचार विमर्श का दौर जारी है। कभी भी इस पर फैसला हो सकता है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।