राज्य सरकार के लाखों कर्मचारी पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है। राज्य की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसद की वृद्धि (DA Hike) जारी करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
इसी के साथ उनके महंगाई भत्ते 38% से बढ़कर 42% हो गए हैं। बता दे कि नई वृद्धि जनवरी 2023 से लागू की गई है।
ऐसे में उन्हें जनवरी से सितंबर 2024 तक की बकाये एरियर राशि का भी भुगतान किया जाएगा। ऐसे में कर्मचारियों के खाते में 50000 से 55000 तक की राशि भेजी जाएगी।
600 करोड रुपए का वित्तीय भार
राज्य सरकार के स्पेशल से 180000 राज्य कर्मचारियों सहित 170000 पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। महंगाई भत्ता देने से राज्य के कोष पर लगभग 600 करोड रुपए का वित्तीय भार देखने को मिलेगा।
बता दे कि लंबे समय से सरकारी कर्मचारियों पेंशनर्स की मांग को देखते हुए कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी कर दिया गया है। सैलरी और पेंशन का भुगतान एडवांस में किया गया है।
DA Hike और पेंशन का भुगतान करने की आदेश
28 अक्टूबर को ही सैलरी और पेंशन का भुगतान करने की आदेश अलग से जारी किए गए हैं। ऐसे में सभी कर्मचारी और पेंशनर्स को उनके पेंशन और वेतन के साथ ही महंगाई भत्ता और एरियर का भुगतान किया जाएगा।
डीए का आदेश अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों और यूजीसी वेतनमान के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों पर भी लागू होंगे।
अक्टूबर के वेतन के साथ नकद भुगतान
महंगाई भत्ते का भुगतान 28 अक्टूबर के वेतन के साथ नकद रूप से किया जाएगा। वहीं1 जनवरी 2023 से अर्जित बकाया राशि का भुगतान अलग-अलग आदेश के तहत निर्धारित तरीके से किया जाएगा।
सभी एनपीएस सदस्य कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते समय-समय पर अलग-अलग आदेश के तहत तैयारी किए जाएंगे।
एरियर का भुगतान
बता दे कि बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि सरकार पर 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी पेंशनर्स के हित को ध्यान में रखते हुए उनके एरियर का भुगतान करेगी।
कर्मचारी पेंशनर्स को डीए में 4% की वृद्धि की किस्त भी जारी की जाएगी। ऐसे में अब हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों के वेतन में बड़ा इजाफा देखा जाएगा। इसके लिए अब आदेश भी जारी कर दिया गया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।