DA Hike, Employees DA, DA Arrears, Employees DA Arrears : कर्मचारी और पेंशनर्स को बड़ा झटका लगा है। दरअसल उनके एरियर के भुगतान के लिए आदेश जारी किए गए थे।
इसके दूसरे ही दिन अधिसूचना को वापस ले लिया गया है। राज्य सरकार द्वारा ली गई इस अधिसूचना के बाद अब कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को एरियर के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
मंगलवार को राज्य सचिवालय कर्मचारी महासंघ द्वारा कई संगठन ने एरियर के तरीके पर एतराज जगाया था। इसके साथ ही एरियर भुगतान के लिए नए नियम की मांग की गई थी। वित्त विभाग द्वारा आज इस मामले में बैठक बुलाई गई थी।
बैठक बुलाने के बाद इस आदेश को वापस ले लिया गया है। बता दे कि इससे पहले सोमवार को प्रदेश के कर्मचारी और पेंशन भोगियों को छठे वेतन आयोग का एरियर देने के आदेश जारी किए गए थे।
DA Arrears : 1 मार्च से एरियर का भुगतान किया जाना था
1 मार्च से उन्हें एरियर का भुगतान किया जाना था। कुल एरियर का साढे चार फीसद भुगतान किए जाने का निर्णय लिया गया था।
1 जनवरी 2016 से एरियर का भुगतान होना था। जिसमें 1.5 प्रतिशत की जाएगी। मार्च महीने में की जानी थी।
अब कर्मचारियों को एरियर के भुगतान के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। सरकार द्वारा प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में समय लग सकता है।
DA Arrears : हर महीने 0.25% से अधिक एरियर की अदायगी का प्रावधान
इसके साथ ही हर महीने 0.25% से अधिक एरियर की अदायगी की जानी थी। अधिसूचना में इस तरह के प्रावधान होने पर वेतन एरियर की अदायगी के लिए 33 वर्ष का समय लग सकता था।
और महंगाई भत्ते की लड़ाई की के लिए 5 वर्ष का समय लगा निश्चित था। जिस पर कर्मचारी संघ द्वारा विरोध किया जा रहा था।
DA Arrears : विवादित अधिसूचना वापस लेने के आदेश
मामले में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी संघ प्रधान सचिन शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में वेतन पुनरीक्षण और महंगाई भत्ते की बकाया राशि की अदायगी के मापदंडों पर महासंघ ने नाराजगी व्यक्ति की थी।
इसके साथ अधिसूचना पर विचार करने की मांग की जा रही थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को विवादित अधिसूचना वापस लेने के आदेश दिए थे।
DA Arrears : एरियर के भुगतान सहित महंगाई भत्ते क एरियर के भुगतान के लिए इंतजार
ऐसे में कर्मचारियों को अब एरियर के भुगतान सहित महंगाई भत्ते क एरियर के भुगतान के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।
सरकार द्वारा दूसरे ही दिन जारी की गई अधिसूचना को वापस लिया गया है। कर्मचारी लंबे समय से एरियर भुगतान की मांग कर रहे हैं।
एरियर का भुगतान होने से कर्मचारियों के खाते में दो से तीन लाख रुपए तक देखने को मिलेंगे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।