भारी बारिश में बह गई पुलिया, कई गांवों का संपर्क टूटा… पीडीएस और स्वास्थ्य सुविधाओं पर बुरा असर
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दक्षिण बस्तर में बीते दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है, जिससे नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में जलभराव होने से बाढ़ के हालात बन गए हैं।
दंतेवाड़ा जिले में बारिश का सबसे ज्यादा असर कटेकल्याण ब्लाक में देखने को मिल रहा है। बारिश के चलते मोखपाल से कटेकल्याण ब्लाक मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क जगह-जगह से कट गई है।
इस मार्ग पर पुलिया भी टूट गई हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। वहीं कई गांवों का संपर्क टूट गया है।
इन गांवों का संपर्क टूटा
बता दें कि मोखपाल से कटेकल्याण की दूरी 26 किलोमीटर है। ये सड़क दर्जनों ग्राम पंचायतों को ब्लाक मुख्यालय से जोड़ती थी। लेकिन पुलिया टूट जाने से अब मोखपाल, महाराकरका, भुसारास, बड़े गुडरा, छोटे गुडरा, एटेपाल, पखनाचूहा जैसे कटेकल्याण ब्लाक की ग्राम पंचायत के लोगो को ब्लाक मुख्यालय के काम के लिए 100 किमी की दूरी तय करना पड़ेगा।
गौरतलब है कि नक्सलियों द्वारा पुलिया के दोनों तरफ एप्रोच रोड काट दिया गया था। वहीं सैकड़ो जगह सड़क काट दी गई थी। अब वंहीं से पानी बहने की वजह से पुलिया सड़क बह गई हैं, जिससे आवागमन इस रास्ते पर बंद हो गया है।
स्कूल-आश्रम होंगे प्रभावित
मोखपाल-कटेकल्याण सड़क कट जाने से इस क्षेत्र के कई स्कूल भी प्रभावित होंगे। साथ ही इन गांवों में पीडीएस राशन की व्यवस्था भी बिगड़ेगी। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं पर भी बुरा असर पड़ेगा।
बताया जाता है कि इस सड़क के मरम्मत का टेंडर हो गया है लेकिन बारिस के बाद ही अब इस सड़क का काम चालू हो पाएगा। ऐसे में अभी दो-तीन महीने इस क्षेत्र के 3 से 4 हज़ार की आबादी को परेशानी उठानी पड़ेगी।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।