नक्सलियों के नापाक मंसूबे पर CRPF जवानों ने पानी फेरा… 2 जिंदा पाईप बम व 1 स्टील कंटेनर IED बरामद
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने सर्चिंग के दौरान तीन जिंदा आईईडी बरामद कर डिफ्यूज कर दिया। फोर्स की इस कार्रवाई से जहां नक्सलियों के नापाक मंसूबे ध्वस्त हो गए वहीं एक बड़ा हादसा भी टल गया।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह 7ः30 बजे सीआरपीएफ 231वीं बटालियन के जवान कमारगुड़ा कैम्प से जगरगुण्ड़ा की ओर सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते को डीएसएमडी के माध्यम से आईईडी लगे होने का संकेत मिला।
उसके उपरांत सर्तकतापूर्वक इलाके की बारीकी से छान-बीन करने पर मौके से 02 जिंदा पाईप बम्व व 01 स्टील कंटेनर आई०ई०डी (लगभग 10-10 किलोग्राम) को सफलतापूर्वक बरामद कर बम्ब निरोधक दस्ता टीम द्वारा निष्क्रिय किया गया।
बता दें कि इससे पूर्व में भी माओवादियों के द्वारा सीआरपीएफ के इस बटालियन को निशाना बनाते हुए कई आईईडी व स्पाईक्स लगाकर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने का भरसक प्रयास किया गया। लेकिन जवानों द्वारा अपनी ड्यूटी का सर्तकतापूर्वक निर्वाहन करने के कारण माओवादियों के मंसूबों को लगातार नाकाम किया जा रहा है।
अभी तक 231 बटालियन द्वारा थाना अरनपुर से जगरगुण्ड़ा में कुल 128 आईईडी को सफलतापूर्वक बरामद किया गया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।