बाढ़ में फंसा था DRG जवान का शव, CRPF जवानों ने कंधा देकर नदी पार करवाया
के. शंकर @ सुकमा। भारी बारिश के चलते जिले में नदी नाले उफान पर हैं। शबरी का जलस्तर भी बढ़ गया है। बारिश और बाढ़ के हालात के बावजूद सीआरपीएफ जवानों ने मानवता का परिचय देते हुए अपना फर्ज निभाया, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।
दरअसल, जिले के भेज्जी निवासी डीआरजी जवान का बीती रात आकस्मिक निधन हो गया था। सुकमा जिला अस्पताल में इलाज के दौरान जवान ने अंतिम सांस ली। इधर, बारिश के चलते जवान के शव को गांव तक ले जाने में परिजनों को दुश्वारी पेश आ रही थी।
Read More:
SP ऑफिस में 8 फीट लंबा सांप मिलने से मचा हड़कंप, स्नैक कैचर ने टॉयलेट के अंदर से पकड़ा https://t.co/T6i1XsIukr
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 16, 2020
बताया गया है कि बारिश की वजह से करीब दो घण्टे तक जवान का शव बाढ़ में फंसा था। इसकी जानकारी मिलने पर सीआरपीएफ जवानों ने बाढ़ की परवाह किए बिना कंधा देकर जवान के जवान के पार्थिव देह को इंजरम नदी पार करवाया।
Read More:
आफत बनी बारिश: नेशनल हाईवे पर आवाजाही ठप… जगदलपुर, निजामाबाद और वारंगल के रास्ते बंद… एक ही दिन हुई 236 मिमी बारिश, सड़क भी बह गई https://t.co/Vr6hkh6aY4
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 16, 2020
सीआरपीएफ 219 बटालियन इंजरम के द्वितीय कमान अधिकारी मोहन बिश्ट ने भी जवानों के साथ कंधा दिया और शव को नदी पार करवाने में मदद की। इस नेक कार्य को अंजाम देकर जवानों ने जहां मिसाल कायम की वहीं मृत जवान के परिवार ने सीआरपीएफ फोर्स की सराहना करते हुए आभर माना है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।