बीजापुर @ खबर बस्तर। जिले के शिक्षित युवाओं को सीआरपीएफ की ओर से ड्राइविंग की ट्रेनिंग दी जा रही है और उनके लाइसेंस बनाने में भी मदद की जा रही है। अफसरों का कहना है कि शिक्षित युवाओं को इस तरीके से भी अर्धसैनिक बलों में नौकरी के अवसर मिल सकते हैं।
यहां सीआरपीएफ की 168 बटालियन में 20 युवाओं को ड्राइविंग की 14 दिनों तक ट्रेनिंग दी गई। इसमें ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग का भी सहयोग था। बीस में से अठारह युवाओं को ड्राइविंग लाइसेंस दिए गए।
यह भी पढ़ें : शराब के नशे में धुत टीचर पहुंच गया कलेक्टर के चेम्बर में… फिर कलेक्टर ने किया ये !
ट्रेफिक सिग्नल की दी जानकारी
ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को यातायात के कायदे एवं संकेतों के बारे में बताया गया। सीआरपीएफ की 168 बटालियन के कैम्प में शनिवार को प्रशिक्षण पाए युवाओं ने अपने अनुभव बताए।
इस मौके पर कमाण्डेंट व्हीके चौधरी ने कहा कि सीआरपीएफ के अलावा आईटीबीपी, बीएसएफ व दीगर अर्धसैनिक बलों में आरक्षक के पद पर ड्राइवरों की भर्ती होती है। पढ़े-लिखे युवा कम ही मिल पाते हैं क्योंकि आयु सीमा 21 साल होती है और तब तक हेवी ड्राइविंग लाइसेंस उनके पास नहीं होता है।
समय पर हेवी ड्राइविंग लाइसेंस हासिल कर अर्धसैनिक बलों में आवेदन किया जा सकता है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आयु में छूट है। सीओ व्हीके चौधरी ने बताया कि सभी बटालियनों में बीस-बीस युवाओं को ड्राइविंग की ट्रेनिंग दी जा रही है।
इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी इंद्रनील दत्ता, शैलेन्द्र, डिप्टी कमाण्डेंट विवेक, त्रिभुवन करगेटी, चिकित्सा अधिकारी डाॅ सूरज, पुलिस विभाग से आरआई अनथ पैंकरा, सूबेदार अनिष सारथी एवं परिवहन विभाग से रवि ठाकुर मौजूद थे।
राजमिस्त्री का भी प्रशिक्षण
कमाण्डेंट व्हीके चौधरी ने बताया कि जिले के अंदरूनी गांवों के सौ युवाओं को राजमिस्त्री की ट्रेनिंग दी जाएगी। ये प्रशिक्षण बारिश के बाद दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर साल यहां से सौ युवाओं को बड़े शहरों में भ्रमण का प्रावधान है। पिछले बार युवाओं को नई दिल्ली, पुणे एवं अन्य ष्षहर घुमाए गए थे। इसे लेकर युवा खासकर काफी उत्साहित दिखे।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।