दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। शारदीय नवरात्र के पंचमी के अवसर पर गुरूवार को आदि शक्ति मां दंतेश्वरी मंदिर में माता दुर्गा के पांचवे रूप स्कंदमाता की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान मांईजी के दर्शन करने शक्तिपीठ में श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक भीड़ उमड पड़ी।
सुबह से ही हजारों की तादात में श्रद्धालु मां के दर्शन पाने घण्टों कतार में खड़े रहे। पंचमी पर भीड़ इतनी उमड़ी कि भक्तों की लम्बी कतार जयस्तंभ चौक को पार करते हुए नगर के बस स्टेंड चौराहे तक पहुंच गई थी। आस्था की नगरी में चारों ओर माता के जयघोष से पूरा शक्तिपीठ गूंजायमान हो रहा है।
बता दें कि नवरात्र के प्रथम दिन से ही दंतेश्वरी मंदिर में हर रोज श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। आज पंचमी पर मां दंतेश्वरी मंदिर में मां दुर्गा की पांचवी रूप स्कंदमाता की विधि-विधान से पूजा अर्चना हुई। तत्पश्चात विशेष मंत्रोच्चार के साथ हवन-अनुष्ठान भी हुआ। जिसमें सैकड़ों हाथों ने हवन कुण्ड में आहुति दी।
बीते साल की अपेक्षा इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। एक अनुमान के मुताबिक गुरूवार को पंचमी पर करीब 50 हजार से ज्यादा भक्तों ने मां दंतेश्वरी के मंदिर पहुंच माता का दर्शन-पूजन किया। भक्तों की भीड़ को व्यवस्थित करने पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। स्काउट-गाइड व एनसीसी के स्कूली बच्चों ने भी इसकाम में जवानों की मदद की।
पटसार पहुंची माईजी की डोली
पंचमी के मौके पर भैरवबाबा से अनुमति मिलने के बाद बस्तर दशहरा में शामिल होने मां दंतेश्वरी की डोली अपना स्थान छोड़ पटसार पहुंचती है। इसी परंपरा को निभाते हुए मंदिर के मुख्य पुजारी द्वारा माता की डोली को विशेष पूजा अर्चना के बाद कपड़े से बनी मूर्ति को डोली में विराजा गया। तत्पश्चात छत्र व त्रास के साथ डोली को गर्भ-गृह से बाहर पटसार में विधिवत पूजा अनुष्ठान के बाद लाकर रखा गया।
सेवादारों ने बताया कि पंचमी में परंपरानुसार माई की डोली पटसार लाई जाती है। डोली तीन दिन बाद अष्टमी में विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा में शामिल होने जगदलपुर रवाना होगी। रास्ते में आंवराभाटा, डिलमिली में देवी विश्राम करेंगी। डोली के साथ पुजारी, मांझी, मुखिया, समरथ, सेठिया, नाईक आदि सेवादार भी रवाना होंगे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।