Cricket News, Virat Kohli, Rohit Sharma, Babar Azam, Afro-Asia Cup Tournament : क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा पाकिस्तान के बाबर आजम एक ही टीम से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। जल्द इसकी घोषणा हो सकती है।
एफ्रो एशियाई कप टूर्नामेंट की शुरुआत
दरअसल, ऐसा संभव हो सकता है। साल 2005 में एफ्रो एशियाई कप टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी। जिसमें एक टीम में एशिया के सारे देश जैसे भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका सहित बाकी एशिया देश शामिल रहेंगे।
भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक ही टीम से खेलने वाले हैं?
दूसरी तरफ में अफ्रीका के देशों के खिलाड़ी की टीम बनाई जाएगी। इस टूर्नामेंट को एशियाई क्रिकेट काउंसिल एक बार फिर से लेकर आना चाह रहा है।
यदि सब कुछ नियम के तहत होता है तो इस टूर्नामेंट के शुरू होने पर भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक ही टीम से खेलने वाले हैं।
यह रहा है इतिहास
आपको बता दे की साल 2005 और 2007 में एफ्रो एशिया कप टूर्नामेंट खेला जा चुका है। जिसमें वीरेंद्र सहवाग सहित कुमार संगकारा, महिला जयवर्धने, इंजमाम उल हक, शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी जैसे एक साथ खेलते दिखाई दे चुके हैं।
इसके दूसरे सीजन में भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 139 रनों की ताबड़तोड़ पारी भी खेली थी।
फिर से इसकी हो सकती है शुरुआत
एक बार फिर से इसकी शुरुआत हो सकती है। यदि ऐसा होता है तो भारत की टीम के दिग्गजों के अलावा पाकिस्तानी दिग्गज और बांग्लादेश अफगानिस्तान श्रीलंका के प्लेयर भी इस टीम में शामिल हो सकते हैं।
फिलहाल इस की शुरुआत पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि जल्दी इस पर कोई निर्णय हो सकता है। यदि ऐसा संभव होता है तो एफ्रो एशियाई कप टूर्नामेंट की शुरुआत होगी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।