#सारकेगुड़ा मामले में #दोषियों पर #कार्रवाई को लेकर #CPI ने जताया शक, #मनीष_कुंजाम बोले- #राज्यपाल के पास #शिकायत लेकर जाना #कांग्रेसियों की #नौटंकी !
पंकज दाऊद @ बीजापुर। आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सीपीआई के सीनियर लीडर मनीष कुंजाम ने सारकेगुड़ा काण्ड की जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई को लेकर शक जताया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि आदिवासियों के साथ न्याय करने में भूपेश सरकार की नीयत साफ नहीं लग रही है। इस मामले में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत विधायकों का राज्यपाल के पास जाना फकत एक नौटंकी है।
यहां प्रेस क्लब में सारकेगुडा काण्ड के पीड़ित परिवारों के साथ आए कोण्टा के पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने कहा कि ये मसला राज्य का है और इसमें केन्द्र का हस्तक्षेप नहीं है। पुलिस राज्य सरकार की है और इस मामले में त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : पेड़ पर लटकी मिली आरक्षक की लाश, 15 दिन से ड्यूटी से नदारद था जवान
कुंजाम के मुताबिक 28 एवं 29 जून 2012 को सारकेगुड़ा में सात नाबालिगों सहित 17 आदिवासियों की मौत हुई थी। इसमें सीआरपीएफ के जवानों ने गोली चलाई थी। उन्होंने कहा कि रमन सरकार ने न्यायिक जांच आयोग का गठन मजबूरी में किया था।
Read More : महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
आम तौर पर आयोग की रिपोर्ट सामने नहीं आ पाती लेकिन पत्रकारों की वजह से रिपोर्ट का खुलासा हुआ। ये रिपोर्ट भी दबी रह जाती क्योंकि भूपेष सरकार इस मामलेे को दबाना चाहती थी। जांच आयोग की रिपोर्ट वास्तविक घटनाक्रम पर आधारित है।
20 लाख मुआवजे की मांग
वामपंथी नेता ने सभी पीड़ित परिवारों को मुआवजे के रूप में 20-20 लाख के अलावे उनके एक एक सदस्य को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी देने की मांग की। मनीष कुंजाम ने सीएम भूपेश बघेल से दोषी जवानों के खिलाफ भादवि की धारा 302 के तहत मामला कायम करने की मांग की। उन्होंने इस मामले में सीएम की ओर से कोई बयान नहीं आने का दुर्भाग्यजनक और खतरनाक बताया।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।