कोविड सेंटर पहुंच जिपं अध्यक्ष ने बढ़ाया मरीजों का हौसला… मरीजों ने मांगा कूलर व वाटर डिस्पेंसर, 2 घंटे के भीतर पूरी हुई मांग
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। गीदम के जावंगा स्थित कोविड सेंटर का बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोविड सेंटर में मरीजों को मिलने वाले सुविधाओं का भी जायजा लिया।
डॉक्टरों से मिलकर तुलिका ने कोविड सेंटर के कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। जिपं अध्यक्ष ने माइक के माध्यम से कोरोना मरीजों से भी बात कर उनका हालचाल जाना। तुलिका ने कहा की कोरोना से जंग जीतने हम सब आपके साथ हैं। कोई भी परेशानी हो सीधे आप मुझे फोन कर सकते हो।
Read More:
आंध्रप्रदेश में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन से हड़कंप, CG के इस जिले में RT-PCR रिपोर्ट के बिना बाहरी लोगों का प्रवेश बैन…जानिए क्यों खतरनाक है कोरोना का नया वैरिएंट https://t.co/bnsLaJ1mAR
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 5, 2021
कोरोना से जंग लड़ रही बारसूर की 9 साल की स्मृति ने भी जिपं अध्यक्ष से बात की। तुलिका ने स्मृति का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जैसे हम खेल में फुटबॉल को मारते हैं उसी प्रकार आपको कोरोना को मारकर भगाना है। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. संजय बघेल, डॉ. अंसारी समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
कूलर व वाटर डिस्पेंसर की मिली सौगात
कोविड सेंटर के मरीजों ने जिपं अध्यक्ष से बातचीत के दौरान कूलर व वाटर डिस्पेंसर की मांग रखी। जिस पर तुलिका ने तत्काल मांग पूरी करते हुए 2 घंटे के अंदर ही मरीजों के लिए 10 नग कूलर व गर्म पानी पीने के लिए वाटर डिस्पेंसर कोविड सेंटर में उपलब्ध कराया। कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सलीम रजा उस्मानी खुद ये सामान लेकर कोविड सेंटर पहुँचे।
मरीजों ने दिया धन्यवाद
जिपं अध्यक्ष की पहल पर मांग पूरी होने पर कोविड सेंटर के मरीजों ने तुलिका कर्मा का धन्यवाद दिया। मरीजों ने कहा की कूलर मिलने से उन्हें गर्मी से राहत मिलेगी साथ ही गर्म पानी के लिए काफी दिक्कत होती थी जो अब नहीं होगी। तुलिका ने मरीजों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आप सभी हौसला बनाए रखिए कोरोना से जंग हम जरूर जीतेंगे।
Read More:
कांकेर में पदस्थ सहायक आरक्षक 4 दिन से लापता, नक्सल प्रभावित इलाके में मिली बाइक https://t.co/1NIFEalASo
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 1, 2021
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।