अच्छी खबर: विदेश से लौटे सभी 8 लोगों के सैंपल निगेटिव, कोरोना के मद्देनजर प्रशासन उठा रहा एहतियाती कदम… N-95 मास्क व PPE किट उपलब्ध
पंकज दाऊद @ बीजापुर। जिले के लिए एक अच्छी खबर ये आई है कि विदेश से लौटे सभी आठ लोगों के सैंपल कोरोना निगेटिव पाए गए हैं। इसके बावजूद प्रशासन एहतियात के सारे कदम उठा रहा है।
सीएमएचओ डाॅ बीआर पुजारी ने बताया कि जिले से आठ लोग विदेश यात्रा पर गए थे। इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। सभी कोरोना निगेटिव निकले। उन्होंने बताया कि अभी जिले में पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट यानि पीपीई पर्याप्त संख्या में है।
Read More:
#छत्तीसगढ़ में एक दिन में सामने आए #COVID19 के 7 नए मामले… कोरबा में मिले हैं सभी संक्रमित मरीज, AIIMS में शिफ्ट करने की तैयारी https://t.co/q01WxG6XUW
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 9, 2020
सीएमएचओ के मुताबिक आज की स्थिति में 96 पीपीई किट उपलब्ध हैं। जरूरत पड़ने पर और पीपीई किट मंगा लिए जाएंगे। चिकित्सा संस्थानों में 500 एन 95 मास्क उपलब्ध हैं। इसके अलावा करीब आठ हजार सामान्य मास्क भी स्टाॅक में हैं।
क्या है पीपीई किट
डाॅ बीआर पुजारी ने बताया कि पीपीई किट मरीजों की जांच के दौरान मेडिकल कर्मी इस्तेमाल करते हैं। इसे सेनेटाइज कर फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं एन 95 मास्क आठ घंटे तक उपयोग में लाया जा सकता है।
सीएमएचओ डाॅ बीआर पुजारी के मुताबिक एजुकेशन सिटी में 60 बिस्तरा क्वारंटीन सेंटर तैयार हो गया है। अभी यहां कोई मरीज नहीं है और इस वजह से एक टीम की ड्यूटी यहां लगाई गई है। जरूरत आन पड़ी तो आठ-दस बैच में टीमों को तैनात किया जाएगा।
Read More:
लोगों को मुफ्त में मास्क बांट रहा ये परिवार, #COVID19 से बचने लोगों को जागरूक भी कर रहे https://t.co/eL0h0Hnoec
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 10, 2020
आवाजाही पर नजर
सीएमएचओ के मुताबिक अभी जिले में दाखिल होने के स्थान तारलागु़ड़ा, भैरमगढ़ और तिमेड़ में टीम तैनात की गई है। भैरमगढ़ में आने वालों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला हाॅस्पिटल में नाॅर्मल ओपीडी संचालित है। ऑपरेशन बंद है।
अब #Google #News पर भी उपलब्ध है आपका भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल https://t.co/IeJ1NMeX6P
ताजा #खबरों से #अपडेट रहने के लिए हमें #फॉलों करें…https://t.co/S2Ig6D1pJP
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 6, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।