पंकज दाऊद @ बीजापुर। इंद्रावती टाइगर रिेजर्व में भ्रष्टाचार के नमूने नेशनल हाईवे पर ही दिख रहे हैं। यहां पर्यटकों के लिए बनाए गए दो स्वागत द्वारों पर ही 37,45,800 रूपए फूंक दिए गए हैं।
Read More : जानिए, कौन नेताजी बने… ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’…
अब इसके मूल्यांकन पर सवाल उठने लगे हैं और इसे बनवाने वाले भैरमगढ़ के प्रभारी रेंजर रामायण मिश्रा भी तत्कालीन भाजपा सरकार और मौजूदा कांग्रेस सरकार के गुड बुक में नजर आ रहे हैं।
Read More : ‘आसमान से गिरे facebook में अटके’… ‘इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता’
एक आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक करीब दो साल पहले नैमेड़ में कुटरू रोड और भैरमगढ़ नेशनल हाईवे में बनाए गए इन स्वागत द्वारों की लागत 3745800 रूपए बताई गई है। एक गेट पर 1872900 रूपए खर्च किए गए हैं।
जानकारों के मुताबिक यदि सही तरीके से किसी वैल्यूअर से इसका मूल्यांकन करवाया जाए तो एक गेट की लागत किसी भी सूरत में पांच लाख से अधिक नहीं होगी। प्राक्कलन के मुताबिक इसे बनाए जाने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि इन स्वागत द्वारों में उतनी गुणवत्ता नहीं है।
इंद्रावती टाइगर रिजर्व के तत्कालीन प्रभारी उप निदेशक एमके चौधरी तब एसडीओ के प्रभार में भी थे और मूल्यांकन भी उन्होंने ही किया है। इधर, भैरमगढ़ रेंज में फारेस्टर रामायण मिश्रा सालों से रेंजर के प्रभार में जमे हुए हैं। उन्हें तत्कालीन उप निदेशक रेंज का प्रभार दिया जो नियमों के खिलाफ है।
Read More : बाढ़ प्रभावितों का हालचाल जानने पहुंचे थे विधायक, पर खुद फंस गए बाढ़ में ! पढ़िए ये खबर…
भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रभारी रेंजर को नहीं हटाया गया और अभी भी वे पद पर काबिज हैं। सबसे हैरत की बात तो ये है कि किसी रेंज में नाममा़त्र का पैसा जारी किया तो भैरमगढ़ सरीखे छोटे से रेंज में करोड़ों रूपए का काम दिया गया।
पर्यटक नहीं आते तो स्वागत किसका
बीजापुर जिले के 2799 वर्ग किमी में फैले इलाके को 1981 में इंद्रावती नेशनल पार्क घोषित किया गया था और इसे 1983 में टाइगर रिजर्व का दर्जा मिला। ये छग का इकलौता टाइगर रिजर्व है। हालांकि, मौजूदा वक्त में यहां टाइगर होने की पुष्टि नहीं हुई है। अति संवेदनशील इलाका होने की वजह से यहां पर्यटक नहीं आते हैं तो स्वागत द्वार बनाना औचित्यहीन है।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।