अब ‘कोरोना’ की खैैर नहीं… कड़ी सुरक्षा के बीच सीलबंद बॉक्स में पहुंची वैक्सीन‚ सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात… देखिए टीके की पहली तस्वीरें
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। बीते साल भर से पूरी दुनिया में कहर मचाने वाली कोरोना महामारी की वैक्सीन जिले में पहुंच गई है। गुरूवार को कड़ी सुरक्षा के बीच वैक्सीन की पहली खेप राजधानी रायपुर से यहां पहुंची। जिम्मेदार अफसरों की निगरानी में वैक्सीन को सुरक्षित रूप से भण्डारित किया गया।
टीके की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। वैक्सीन के सुरक्षित रखाव हेतु जिला नोडल अधिकारी व कोविड-19 टीकाकरण आस्था राजपुत‚ सीएमएचओ डॉ विरेन्द्र ठाकुर मौके पर खुद मौजूद रहे।
3 स्थानों पर होगा टीकाकरण
जिले में आगामी 16 जनवरी से कोराेना टीकाकरण शुरू किया जाएगा। इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले में 03 स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा। जिला अस्पताल दन्तेवाड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जांवगा और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसपाल को टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है।
टीकाकरण केन्द्रों पर जिला मुख्यालय से वैक्सीन भेजने के इंतजाम किए जा रहे हैं। टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अलावा जिले के आला अधिकारी भी पूरी तरह से मुस्तैद हैं। कहीं पर कोई दिक्कत न आए इसे लेकर पल-पल की नजर रखी जा रही है।
इस दौरान जिले के जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश घ्रुव, जिला कार्यक्रम प्रंबधक संदीप ताम्रकार, जिला मीडिया अधिकारी अंकित सिंह, जिला आरएनएनसीएचए सलाहाकार डॉ. गीतु हरित, प्रोजेक्ट ऑफिसर UNDP गौरीशंकरपति, युनेसफ सलाहाकार जयंत प्रधान, कोर्ल्डचैन मैनेंजर तुलसी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।