कोरोना पॉजिटिव मरीज ने अस्पताल में फांसी लगाकर की खुदकुशी, खिड़की के फंदे में लटकी मिली लाश
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में एक कोरोना पॉजिटिव युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोविड केयर सेंटर में संक्रमित मरीज के खुदकुशी करने से हड़कंप मच गया। घटना बुधवार देर रात की है।
जानकारी के मुताबिक, जांजगीर के मालखरौदा थाना क्षेत्र के जमगहन गांव निवासी एक 40 साल के शख्स की 4 अगस्त को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसे कोविड सेंटर में इलाज के लिए रखा गया था, जहां फंदे पर लटकी उसकी लाश मिली है।
कोविड सेंटर जाने से इंकार
संक्रमित होने की पुष्टि के बाद से शख्स काफी डरा हुआ था और उसने अस्पताल जाने से भी इंकार कर दिया था। कोरोना पॉजिटिव मरीज की शर्त थी कि वह अपनी मां के साथ ही कोविड सेंटर जाएगा। ऐसे में मां को भी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें अलग रखा गया था।
Read More:
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर कोविड हाॅस्पिटल में दाखिल, 1 हजार सेंपल की रिपोर्ट अभी पेंडिंग https://t.co/8DXSirLW5V
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 5, 2020
इसी बीच देर रात जब युवक अपने बेड पर नजर नहीं आया तो उसकी मां ने खोजना शुरू किया। खोजबीन के दौरान कोरोना सेंटर के वॉशरूम में युवक की लाश मिली। वॉशरूम की खिड़की में गमछे का फंदा बनाकर उसने अपनी जान दे दी थी।
इधर, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पूछताछ की जा रही है। हालांकि, मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है।
Read More:
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मिलिट्री प्लाटून नम्बर 11 की महिला माओवादी ढेर, हथियार व विस्फोटक बरामद https://t.co/xJiOHKDacq
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 5, 2020
बताया जा रहा है कि मृतक काम के सिलसिले में हरिद्वार गया हुआ था। वहां से लौटने के बाद 2 अगस्त को सैंपल लेकर जांच की गई तो युवक पॉजिटिव पाया गया। उसने गांव में बताया था कि वह हरिद्वार से लिफ्ट लेकर और पैदल चलकर छत्तीसगढ़ पहुंचा था।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।