कोविड सेंटर से भागा संक्रमित मरीज, ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान… खुदकुशी से पहले मां के नाम WhatsApp मैसेज में लिखा…
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक कोरोना संक्रमित मरीज ने आत्महत्या कर ली है। महज 25 साल की उम्र में युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी।
जानकारी के मुताबिक, मृतक जांजगीर के कुलीपोटा गांव का रहने वाला था। वह बिलासपुर की एक सीमेंट फैक्ट्री में सुपरवाइजर का काम करता था। गांव लौटने के बाद 15 सितबर को उसने एहतियातन कोरोना की जांच कराई, जिसमें वह संक्रमित पाया गया। इसके बाद उसे कोविड सेंटर में दाखिल कराया गया।
Read More: पुलिस लाइन में जवान की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में निकला कोरोना… जगदलपुर जाते वक्त रास्ते में हुई मौत
इसी बीच गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे कोरोना संक्रमित युवक अचानक कोविड सेंटर से भाग गया। यहां से कुछ ही दूरी पर ट्रेन के सामने कूदकर इस युवक ने अपनी जान दे दी। खोखसा रेलवे फाटक के पास युवक की टुकड़ों में बंटी लाश मिली। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मरने से पहले किया था फोन
बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने से पहले युवक ने अपनी बहन को फोन किया था और कहा कि अब वो जीना नहीं चाहता और मरने जा रहा है। यह सुनकर बहन हड़बड़ा गई। उसने फोन पर भाई को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन तब तक युवक मालगाड़ी के आगे कूद चुका था।
Read More: इस जिले के SP और एडिशनल SP को हुआ कोरोना… एक ही दिन दोनों IPS अफसरों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
मृत युवक के घर में पत्नी और मासूम बच्चे के अलावा बुजुर्ग माता-पिता रहते हैं। जिस जगह पर युवक ने आत्महत्या की, वहां से उसका घर महज दो किमी की दूरी पर है। घटना की जानकारी मिलने पर घरवाले भागकर पटरियों के पास पहुंचे और वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए।
कोविड सेंटर में रहने से डरा हुआ था युवक
बताया गया है कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से बाद से युवक घबराया हुआ था। वह कोविड अस्पताल जाने के बजाय घर पर ही होम आइसोलेशन में रहना चाहता था। इसी बीच उसे कोविड सेंटर में भर्ती करा दिया गया। यह बात भी सामने आ रही है कि कोविड सेंटर की व्यवस्था उसे ठीक नहीं लगी।
कोविड सेंटर में भर्ती होने के बाद युवक ने परिवार के लोगों को फोन किया और होम आइसोलेशन के लिए आवेदन करने को कहा। इसके बाद बुधवार को परिजन इसी दौड़-भाग में लगे रहे, लेकिन शाम तक इसकी अनुमति नहीं मिल सकी।
इधर, गुरुवार की सुबह घरवालों को युवक की आत्महत्या की खबर मिली। दरअसल, रात भर में युवक ने अपनी जान देने की ठान ली और सुबह वह कोविड सेंटर से भाग गया। जाने से पहले उसने मां के नाम एक वॉट्सएप मैसेज छोड़ा, जिसमें लिखा था- ‘मम्मी, मैं बेटा होने का फर्ज नहीं निभा सका।’
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।