कोरोना पॉजिटिव मरीज ने AIIMS बिल्डिंग से कूद कर की आत्महत्या, हफ्तेभर से अस्पताल में भर्ती था
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने एम्स अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। घटना देर रात की है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम बुधारू साहू (65) निवासी लालपुर बताया जा रहा है। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मृतक का पिछले कुछ दिनों से एम्स में इलाज चल रहा था। माना जा रहा है कि कोरोना के दहशत के चलते बुजुर्ग ने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। करीब एक सप्ताह पहले मृतक की तबीयत खराब होने पर कोरोना जांच कराई गई। अगस्त 7 तारीख को रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उसे रायपुर एम्स में दाखिल कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा था।
सूत्रों के मुताबिक, बुधारू साहू का दो बार कोरोना टेस्ट पाॅजिटिव आया था। बताया गया है कि इससे वह काफी परेशान चल रहा था। इसी बीच मंगलवार की देर रात बुजुर्ग ने एम्स बिल्डिंग के तीसरे माले से कूद कर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही रायपुर आमानाका पुलिस मौके पर पहुंची और विवेचना प्रारंभ कर दी है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।