बस्तर में फिर फूटा कोरोना बम: 35 नए पॉजिटिव मरीज मिले… कोरोना का गढ़ बना संभाग का सबसे छोटा जिला, हफ्ते भर में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार
जगदलपुर/नारायणपुर @ खबर बस्तर। बस्तर संभाग में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को भी बस्तर में कोरोना के 35 नए मरीज मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा 19 मरीज अकेले नारायणपुर जिले में सामने आए हैं। यहां कोरोना की स्थिति दिनों दिन बिगड़ती जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को प्रदेश में कुल 177 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। जिनमें राजधानी रायपुर से 77 मरीज मिले। इसके बाद नंबर आता है बस्तर के नारायणपुर जिले का, जहां 19 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
इसके अलावा कोंडागांव व दंतेवाड़ा से 6-6, कांकेर से 3 और सुकमा से एक संक्रमित मरीज के साथ बस्तर संभाग में कुल 35 पॉजिटिव मरीज मिले। कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में अधिकांश सुरक्षा बल के जवान व प्रवासी मजदूर शामिल बताए जा रहे हैं।
Read More:
छत्तीसगढ़ के 112 विकासखंड रेड जोन में शामिल… रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, नारायणपुर समेत ये इलाके खतरे के निशान पर… जानिए आपका ब्लॉक किस जोन में है शामिल https://t.co/sTNhHO8In7
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 14, 2020
नारायणपुर में बिगड़े हालात
बस्तर संभाग का नारायणपुर जिला कोरोना का गढ़ बन गया है। पिछले सप्ताह भर के दौरान यहां 100 से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आए हैं। बुधवार को भी जिले में 19 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई। इसके साथ जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 135 पहुंच गई है। इनमें से 32 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं फिलहाल 103 एक्टिव मरीज हैं।
Read More:
नक्सलियों ने कोरोना संकट पर पहली दफे जारी किया बयान… कोविड वॉरियर्स की तारीफ की और कहा, हाॅट स्पाॅट तक ही सीमित हो लाॅकडाउन https://t.co/e9Vh7CyKhl
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 15, 2020
शहर में भी कोरोना की दस्तक
बता दें कि नारायणपुर बस्तर संभाग का सबसे छोटा जिला है। यहां महज दो ब्लॉक हैं और आबादी करीब डेढ़ लाख है। जिले में रोजाना बड़ी तादाद में कोरोना के मामले सामने आने से शहरवासी भी खौफजदा हैं। प्रवासी मजदूरों व जवानों के संक्रमित होने के अलावा शहर के कुछ वार्डों में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है।
जिले के में कोरोना के लगातार बढ़ते आंकड़ों के बीच स्थानीय व्यापारियों ने बैठक कर शनिवार व रविवार को दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है। खास बात यह है कि गरांजी के क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए लोग ही पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। शहर में ऐसी भी चर्चा है कि इस क्वारेंटाइन सेंटर में ही कुछ गड़बड़ है, जिससे कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
Read More:
सुकमा में कोरोना विस्फोट: एक साथ मिले 18 पॉजिटिव मरीज, मचा हड़कंप https://t.co/CJpwcDQyCx
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 14, 2020
इधर, पूरे प्रदेश की बात करें तो अब तक 4556 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। जिनमें से 3324 मरीज स्वस्थ होने के बाद अपने घरों को जा चुके हैं। फिलहाल, सूबे में 1212 एक्टिव मरीज हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं कोरोना की चपेट में आने के बाद अब तक 20 लोग अपनी जिंदगी गंवा चुके हैं।
Read More:
कोंडागांव में महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, हैदराबाद से लौटे पिता भी संक्रमित… जिला हॉस्पिटल किया गया सील https://t.co/dVCRzVZs1I
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 14, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।