तेलंगाना से सटे जारपल्ली में कोरोना ब्लास्ट, दो दिनों में 21 पाॅजीटिव मिले… मेडिकल टीम भेजी गई, परीक्षण में तेजी
पंकज दाउद @ बीजापुर। उसूर ब्लाॅक के अंदरूनी गांव जारपल्ली में दो दिनों में कोरोना के 21 पाॅजीटिव केस पाए गए हैं। तेलंगाना से सटे इस गांव में कोरोना के इतने मामले को देख प्रशासन के भी कान खड़े हो गए हैं।
पामेड़ से कोई 8 किमी दूर बसे गांव जारपल्ली सरपंचपारा में ही बुधवार को 6 केस मिले। इनमें गटपल्ली रमैया, कारम नरसिम्हा, पण्डा नागम्मा, गटपल्ली लक्ष्मैया, पोड़ियाम लक्ष्मी एवं गटपल्ली सावित्री शामिल हैं।
मंगलवार को भी यहां 15 केस मिले थे। इनमें कारम नरसिंह राव, कारम समक्का, कारम सुनीता, कारम लक्ष्मी, गटपल्ली मुंतम्मा, सुन्नम रमेष, सोड़ी समक्का, कारम कसम्मा, सोड़ी विमैया, कट्टम मुतम्मा,कट्टम कल्याणी, गटपल्ली कमला, गुण्डी वीरास्वामी, लखन माड़वी एवं चन्नम नारायण शामिल हैं।
Read More:
शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, 20 हजार रुपए का भरना पड़ा जुर्माना https://t.co/ijuxfF0Q9A
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 20, 2021
उसूर सीईओ एसबी गौतम ने बताया कि जारपल्ली गांव से तेलंगाना पास है और इस गांव के लोग तेलंगाना अक्सर जाते रहते हैं। उन्होंने आशंका जताई की बीमारी का फैलाव इसी तरह हुआ है।
सीएमएचओ डाॅ बीआर पुजारी ने बताया कि खबर मिलने पर एक जांच दल सोमवार को गांव गया था। यहां लोगों का परीक्षण किया गया। मंगलवार एवं बुधवार को भी टीम को इस गांव में भेजा गया।
बताया गया है कि पामेड़ इलाके के लोग मिर्च तोड़ने हर साल तेलंगाना के विभिन्न गांवों में जाते हैं। इस बार कोरोना काल में लौट इन लोगों को संक्रमण वहीं से हुआ है।
Read More:
सड़क पर दादागिरी करने वाले IAS की छुट्टी… CM भूपेश ने सूरजपुर कलेक्टर को पद से हटाया, युवक को थप्पड़ मारने का VIDEO हुआ था वायरलhttps://t.co/ubit0XqmDX
— CG Voice (@IndiaKhabar24x7) May 23, 2021
सीएमएचओ डाॅ बीआर पुजारी ने बताया कि जिले में मंगलवार तक की स्थिति में जिले में एक्टिव केस की संख्या 344 थी। इनमें से 128 लोग बीजापुर, भैरमगढ़ एवं रूद्रारम के कोविड हाॅस्पिटल में दाखिल किए गए थे। केवल मंगलवार को ही जिले में 51 नए मरीज मिले थे।
सीएमएचओ ने की अपील
सीएमएचओ डाॅ बीआर पुजारी ने शहरियों के अलावा अंदरूनी गांवों के लोगों को जागरूक रहने की अपील करते कहा है कि सभी अपना-अपना परीक्षण करवा लें। पाॅजीटिव पाए जाने की दशा में वे होम आइसोलेशन में रहकर संक्रमण को रोक सकते हैं। किसी को भी जबरिया भर्ती नहीं किया जाएगा। स्थिति गंभीर होने पर ही हाॅस्पिटल में दाखिल किया जाता है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।