पूर्व मंत्री पर काग्रेस का पलटवार, कहा ‘सियासी रोटी सेंकने में लगे’
पंकज दाऊद @ बीजापुर। पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा के भूपेश सरकार पर हमले के बाद कांग्रेस ने भी उन पर पलटवार करते कहा है कि वे अब राजनीतिक रोटी सेंकने में लगे हैं।
कांग्रेस आईटी सेल के अध्यक्ष मोहित चौहान ने कहा है कि पूर्व मंत्री महेश गागड़ा का ये कहना गलत है कि सिर्फ कलेक्टर काम कर रहे है। जिले के हर विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर बाढ़ आपदा में लोगों को राहत पहुंचा रहे हैं।
Read More:
शराब के आदी कोरोना मरीज की मौत, जिले में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 4 पर पहुंचा https://t.co/eTIqquMgFK
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 25, 2020
मोहित चौहान का आरोप है कि छोटे कर्मचारियों की अनदेखी महेश गागड़ा शरू से ही करते आए हैं। ऐसे वक्त में उन्हें कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाना था। सत्ता में रहते वक्त पूर्व मंत्री कभी गरीब आदिवासियों की चौखट तक नहीं जाते थे और अभी वे राजनीतिक रोटी सेंकने व टीआरपी बढ़ाने बाढ़ प्रभावित आदिवासियों के पास जा रहे हैं।
प्रदेश में भाजपा 15 साल थी लेकिन पूर्व मंत्री जिले में प्रधानमंत्री आवास नहीं बना सके। इससे बाढ़ की चपेट में आकर कई कच्चे मकान गिर गए। जिन लोगों के कच्चे मकान गिर गए हैं, उनके लिए सीएम भूपेश बघेल एवं स्थानीय विधायक विक्रम मण्डावी पक्के मकान बनवा रहे हैं। अनाज की कालाबाजारी पर मोहित चौहान ने कहा कि ऐसा भाजपा के शासन काल में होता रहा था और इसमें भाजपा के लोग ही संलिप्त थे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।