बीजापुर @ खबर बस्तर। स्थानीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी ने आरोप लगाया है कि केन्द्र की मोदी सरकार छग को आर्थिक चोट देने में लगी है। ताकि भूपेश सरकार किसानों से 2500 रूपए क्विंटल में धान ना खरीद सके और किसान मौजूदा सरकार के खिलाफ हो जाएं। विक्रम मण्डावी ने कहा कि केन्द्र का ये फैसला सियासी है और उसे किसानों से नहीं बल्कि उद्योगपतियों से सरोकार है।
केन्द्र की ओर से छग में 2500 रूपए के समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की मंजूरी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने यहां लाइवलीहुड काॅलेज के सामने सोमवार को एक दिनी धरना दिया। किसानों को संबोधित करते विधायक विक्रम मण्डावी ने कहा कि ऐसा मोदी सरकार इसलिए कर रही है क्योंकि अगले चुनाव में भूपेश सरकार से किसान खफा हो जाएं लेकिन ऐसा नहीं होगा।
केन्द्र से राशि नहीं आने की दशा में छग सरकार कर्ज लेकर भी किसानों से ढाई हजार रूपए में धान लेगी। ये भूपेश सरकार का वादा और दावा है। इस मौके पर पीसीसी महासचिव एवं जिले के प्रभारी सत्तार अली ने कहा कि किसानों को उनका अधिकार मिलेगा। इसके लिए दिल्ली भी कूच करेंगे।
मोदी सरकार छग की अर्थव्यवस्था को विचलित करने की कोशिश में है। भूपेश सरकार किसानों की हितैषी है। प्रदेश सचिव अजय सिंह ने कहा कि ढाई हजार रूपए में धान खरीदी करने से भाजपा के पेट में दर्द हो रहा है। मोदी सरकार किसानों का हक छीनने में लगी है।
Read More : जब कलेक्टर ने SP को दी पटखनी तो देखते रह गए लोग… कबड्डी के मैदान में दिखा IAS और IPS के बीच रोचक मुकाबला !
सभा को एआईसीसी मेंबर नीना रावतिया उद्दे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शंकर कुड़ियम, अशोक तलाण्डी, सरिता वाचम एवं अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। इस मौके पर वक्ताओं ने सेन्ट्रल पुल में 32 लाख मेट्रिक टन चावल की खरीदी की मांग करते कहा कि छग को 1960 करोड़ रूपए की जीएसटी क्षतिपूर्ति राशि मुहैया कराई जानी चाहिए।
मनरेगा के तहत छग में विभिन्न कामों के 300 करोड़ रूपए की मजदूरी लंबित है। इस आबंटित किया जाना चाहिए। इसके अलावा वक्ताओं ने किसान सम्मान निधि की राशि 729 करोड़ के आबंटन की मांग रखी। कांग्रेसियों ने वन अधिकार भूमि पट्टा वितरण से रोक हटाने, पीडीएस से घासलेट की कटौती वापस लेने अपिव की छात्रवृत्ति पर से भी रोक हटाने की मांग की।
सभा के बाद मेन रोड पर एक जंगी रैली निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। सभा में मुख्य रूप से लालू राठौर, सालिगराम नागवंशी, रमेश पामभोई, संतोष गुप्ता, पुरूषोत्तम सल्लूर, बब्बू राठी, जेठूराम आजाद, लच्छूराम मौर्य, लक्ष्मी कुरसम, सुकलू पुनेम, मंगल राना, सुकदेव नाग, सहदेव नेगी, सोमारू नाग, सोनमति ताटी एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।