मोदी राज में कमर तोड़ रही महंगाई, पेट्रोल-डीजल के दाम में लगी आग… महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों का हल्ला बोल
के. शंकर @ सुकमा। देश में दिनों दिन बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने शनिवार को हल्ला बोला। जिला पंचायत अध्यक्ष कवासी हरीश के निवास के सामने एकत्रित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोविड नियमों का पालन करते हुए जिलाध्यक्ष श्रीमती महेश्वरी बघेल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया।
सुकमा जिपं अध्यक्ष कवासी हरीश ने कहा कि कोरोना संकट के दौर में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। केन्द्र सरकार महंगाई कम करने में नाकाम हो गई है। इससे लोग परेशान हैं। डीजल पेट्रोल की बेतहाशा वृद्धि के साथ ही खाने के तेलों में भी लगातार वृद्धि से आम आदमी का बजट ही बिगड़ गया है।
महंगाई कम करने का दावा झूठा
कवासी ने कहा कि मोदी सरकार सबसे झूठ बोलने वाली सरकार है। पीएम मोदी चुनाव से पहले महंगाई कम करने का दावा करते थे लेकिन उनके राज में महंगाई बेलगाम हो गई है। बाबा रामदेव जैसे लोग 35 रूपए में पेट्रोल मिलने की बात कहते थे। स्मृति ईरानी महंगाई के मुद्दे पर खूब हल्ला करती थीं। लेकिन आज ऐसे लोगों को सांप सूंघ गया है।
सुकमा नपा अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार में किसानों को दोगुनी मार पड़ रही है। उन्हें फसल का सही दाम मिलना तो दूर फसल की लागत भी नहीं निकल पा रही है। इससे साल दर साल वे कर्ज के कर्ज में डूबते जा रहे हैं। खाद व कृषि संबंधी सभी वस्तुओं के दाम बढ़ने से किसानों के साथ साथ आम जनता की भी महंगाई से कमर टूट चुकी है।
Read More:
DMF समिति में जनप्रतिनिधियों की भूमिका हाशिए पर, अफसरशाही को बढ़ावा दे रही मोदी सरकार https://t.co/g2mUHvToJf
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 2, 2021
इस दौरान सुकमा नगर कांग्रेस अध्यक्ष शेख सज्जार, जिला महामंत्री राजेश नारा, एल्डरमैन मो. हुसैन, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मन मंडावी, पार्षद शेख गुलाम, सेवादल जिलाध्यक्ष कश्यप, सतेंद्र गुप्ता, तरुण जायसवाल, मोहन सिंह ठाकुर, एल्डरमैन सुनील राठी व रिंकु दास मौजूद थे।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।