रायपुर/दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दंतेवाड़ा उपचुनाव भूपेश सरकार के लिए नाक का प्रश्न बन गया है। इस बार पार्टी कोई चूक नहीं चाहती है और ‘दंतेवाड़ा का दंगल’ जीतने के लिए देवती कर्मा को उम्मीदवार बनाकर यहां पूरी ताकत झोंकने का फैसला किया है।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस दंतेवाड़ा उपचुनाव में ‘भाजपा मुक्त बस्तर’ नारे के साथ मैदान में उतरेगी और मतदाताओं का माइंडवाश करेगी। इसे लेकर पार्टी ने बस्तर में पदाधिकारियों से लेकर युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है।
कांग्रेस के सभी पदाधिकारी बूथ स्तर पर जाएंगे और मतदाताओं से दंतेवाड़ा में विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के प़क्ष में वोट करने की अपील करेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता वोटरों से कहेंगे कि प्रदेश में सरकार होने का फायदा दंतेवाड़ा विधानसभा को तभी मिल सकता है, जब यहां कांग्रेस का विधायक होगा।
मतदाताओं को समझाया जाएगा कि वे पिछली बार की गलती न दोहराएं और कांग्रेस उम्मीदवार देवती कर्मा को चुनकर विधानसभा भेजें, ताकि वे क्षेत्र के विकास में सरकार के साथ मिलकर बेहतर कार्य कर सकें।
बता दें कि बीते साल हुए विधानसभा चुनाव में बस्तर संभाग की कुल 12 में से 11 सीट पर कांग्रेस विधायकों की जीत हुई थी। इनमें से दंतेवाड़ा ही एकलौती ऐसी सीट थी, जहां भाजपा के भीमा मण्डावी विजयी हुए थे। उन्होंने तत्कालीन विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा को करीब 22 सौ वोटों से हरा दिया था।
इसके बाद हुए लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस दंतेवाड़ा में भाजपा से पिछड़ गई थी। लिहाजा कांग्रेस इस चुनाव में कोई कोर-कसर छोड़ने को तैयार नहीं है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर आला पदाधिकारियों ने बस्तर में डेरा डाल दिया है।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस द्वारा देवती कर्मा के नामांकन में भी बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने तैयारी चल रही है। कांग्रेस के आला नेताओं की मानें तो पिछले चुनाव में छविंद्र कर्मा की दावेदारी और परिवार में विवाद का संदेश नकारात्मक गया और पार्टी को यहां हार मिली।
Read More : जानिए, कौन नेताजी बने… ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’…
ऐसे में इस चुनाव में पार्टी कोई गड़बड़ी करने के मूड में नहीं है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूरे चुनाव की मानिटरिंग करेगी और दंतेवाड़ा के पदाधिकारी सक्रिय भूमिका में रहेंगे।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।