जगदलपुर @ खबर बस्तर। दंतेवाड़ा उपचुनाव में मिली जीत से उत्साहित कांग्रेस चित्रकोट उपचुनाव में भी पूरे दमखम से उतरेगी। सोमवार 30 सितंबर को कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम के नामांकन दाखिले के दौरान पार्टी के आला नेता नामांकन रैली में शामिल होंगे।
चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी राजमन बेंजाम द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक रैली के साथ कलेक्टोरेट जाकर नामांकन पत्र जमा किया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम खास तौर पर मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें : शराब के नशे में धुत टीचर पहुंच गया कलेक्टर के चेम्बर में… फिर कलेक्टर ने किया ये !
जानकारी के मुताबिक नामांकन रैली में शामिल होने हेतु पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सड़क मार्ग से रायपुर से जगदलपुर के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को वायु मार्ग से जगदलपुर पहुंचकर नामांकन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगें।
बताया गया है कि नामांकन रैली से पहले जगदलपुर के मिशन ग्राउंड में आम सभा होगी जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और अन्य कांग्रेस नेतागण संबोधित करेंगे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।