दंतेवाड़ा/रायपुर @ खबर बस्तर। दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर ली है। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम दंतेवाड़ा में डेरा डाल चुके हैं। बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी देवती महेन्द्र कर्मा दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करेंगी।
इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया और प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद दीपक बैज सहित कई विधायक और कांग्रेस पदाधिकारी खास तौर पर मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें : पर्दे के पीछे… फ्यूज़ बल्ब से अंधियारा दूर करने की कोशिश !
पीसीसी महामंत्री व संचार विभाग प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया मंगलवार को दोपहर 2 बजे रायपुर पहुंचेंगे। यहां पहुंचने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में उपचुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे।
पीएल पुनिया बुधवार 4 सितंबर को सुबह 9.30 बजे रायपुर से दंतेवाड़ा रवाना होंगे। जहां वे दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार देवती कर्मा की नामांकन रैली में शामिल होंगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ दंतेवाड़ा में ही दोपहर 3 बजे बैठक करेंगे।
रात्रि विश्राम भी दंतेवाड़ा में…
पुनिया कार्यकर्ताओं की बैठक में जिला एवं ब्लॉक अध्यक्षों के साथ बूथ लेबल के प्रभारियों को चुनाव में हर बूथ में युवाओं को सक्रिय करने की रणनीति बनाएंगे। वे रात्रि विश्राम दंतेवाड़ा में ही करेंगे। पुनिया 5 सितंबर गुरुवार को सुबह सड़क मार्ग द्वारा दंतेवाड़ा से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 7.40 को रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।