रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र खत्म होते ही कांग्रेस केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ प्रदेश स्तरीय आंदोलन करेगी। आगामी 20 जुलाई को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें सीएम भूपेश बघेल से लेकर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत सभी मंत्री, विधायक और पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे।
बतायागया है कि केन्द्र सरकार से छग को मिलने वाली मदद में कटौती, महंगाई समेत आधा दर्जन से अधिक मुद्दों को लेकर प्रदेश का सत्ताधारी दल केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करेगा।
गौरतलब है कि केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस पहले 8 जुलाई को प्रदर्शन करने वाली थी, लेकिन इससे एक दिन पहले मुख्यमंत्री बघेल को मातृशोक होने के कारण धरना-प्रदर्शन को टाल दिया गया था। पार्टी अब मोदी सरकार पर हमला बोलकर भाजपा को गरीब, किसान, महिला और छत्तीसगढ़िया लोगों का विरोधी बताएगी।
मीडिया से चर्चा में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बताया कि केन्द्र की सरकार ने प्रदेश में कई सुविधाएं बंद कर दी हैं। सरकार की इन नीतियों से एक बड़ा वर्ग प्रभावित हो रहा है। इसके विरोध में आवाज बुलंद करने के लिए ही धरना-प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया है। 20 जुलाई को होने वाले इस आंदोलन में पार्टी के सभी मोर्चा-संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को शामिल होने के लिए कहा गया है।
धरना-प्रदर्शन इन मुद्दों पर होगा…
छत्तीसगढ़ के केरोसिन कोटे में कटौती
पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी
दैनिक उपयोग की चीजों में बढ़ती महंगाई
धान के समर्थन मूल्य में महज 3.7 फीसद वृद्धि
दाल-भात केंद्रों व छात्रावासों का चावल आवंटन बंद करने का मुद्दा
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
khabarbastar.in | आप पढ़ रहे हैं बस्तर संभाग का नंबर 1 हिन्दी न्यूज़ पोर्टल ‘खबर बस्तर‘... जहां आप पाएंगे सटीक खबरें, सबसे पहले... पूरी विश्वसनीयता के साथ !