#आरक्षण के #समर्थन में #कांग्रेस ने दिया #धरना, #राष्ट्रपति के #नाम सौंपा #ज्ञापन
के. शंकर @ सुकमा। आरक्षण को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा अपनाए जा रहे रुख के खिलाफ कांग्रेस ने जिला मुख्यालय में एक दिनी धरना दिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार की नीतियों की मुखालफत करते हुए राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष करण देव ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार डाॅ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा निर्मित संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है। आरएसएस के इशारे पर भाजपा एसटी, एससी व अन्य पिछड़े वर्ग के आरक्षण को समाप्त करने का षड़यंत्र कर रही है। उनके इस मंसूबे को जनता कभी कामयाब नहीं होने देगी।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार जाति व धर्म के आधार पर समाज को बांटने की कोशिश कर रही है। सीएए व एनआरसी के नाम पर जनता का ध्यान मूलभूत समस्याओं से भटकाया जा रहा है।
देव ने कहा कि भाजपा झूठ बोलकर दलितों, अजा, अजजा तथा ओबीसी वर्ग के लोगों को भ्रमित कर उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। धरना प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।