#कांग्रेस_विधायक ने #प्रचार के आखिरी दिन #झोंकी पूरी #उर्जा, जानिए #वोटर्स से क्यों #कहा- ‘एक #वार्ड में होंगे #दो_पार्षद’
पंकज दाऊद @ बीजापुर। लोकल एमएलए विक्रम शाह मण्डावी ने पालिका चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपनी सारी उर्जा झोंकते हर वार्ड में दस्तक दी। मण्डावी ने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार जिस भी वार्ड से जीतेंगे, उस वार्ड में एक नहीं दो पार्षद होंगे। चुनाव के बाद वे भी पार्षद की मानिंद लोगों की सेवा में तत्पर रहेंगे।
बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मण्डावी ने गुरूवार की सुबह से ही अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ हर वार्ड में चुनाव प्रचार किया और लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पिछले दस साल से पालिका में भाजपा का कब्जा था और भाजपा के ही अध्यक्ष उपाध्यक्ष रहते नगर का विकास नहीं हो पाया। लोगों की समस्याएं जस की तस हैं।
Read More : महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
नगर के जिस भी वार्ड में कांग्रेस पार्षद थे, उस वार्ड की उपेक्षा की गई। इसके बावजूद कांग्रेसी पार्षदों ने अपनी क्षमता से विकास के कार्यों को अंजाम दिया। विक्रम मण्डावी ने कहा कि अब कांग्रेस की सरकार है और पार्षद भी कांग्रेस के रहेंगे तो विकास कार्य तेजी से होंगे। पेयजल, सड़क नाली, बिजली सरीखी मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा।
Read More : स्टॉफ नर्स, लैब टैक्नीशियन समेत इन पदों हो रही भर्ती, जल्द करें आवेदन
चुनाव प्रचार के दौरान हर वार्ड में कांग्रेसी उम्मीदवारों ने भी लोगों को संबोधित किया। इस दौरान एआईसीसी मेंबर नीना रावतिया उद्दे, बीजापुर प्रभारी सत्तार अली, पीसीसी सचिव अजय सिंह समेत अन्य नेताओं ने भी वोटर्स को कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों और भावी कार्य योजनाओं के बारे में बताया।
सबका हो अपना घर
विधायक विक्रम मण्डावी ने कहा कि भूपेश सरकार ने गरीबों का खास ध्यान रखकर काबिज भूमि का पट्टा देने का निर्णय लिया है। यहां भी हर वार्ड में लोगों को काबिज भूमि का पट्टा दिया जाएगा ताकि सब अपना घर बना सकें। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति के लिए खास प्लान बनाया जा रहा है।
चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष लालू राठौर, शंकर कुड़ियम, रितेष दास, गिरीधारी राठी, कमलेश कारम, मनोज अवलम, सालिग नागवंशी, लच्छूराम मोड़ियामी, सुकदेव नाग, शेख रजिया, संतोष गुप्ता, इम्तियाज खान, एजाज सिद्दिकी, बब्बू राठी समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।